दुर्ग, 18 मई । उतई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परसाई में एक घर में आग लगने से सो रहे बुजुर्ग की जिंदा जल जाने के कारण मौत हो गई। मृतक 65 साल का बुजुर्ग लकवा ग्रसित था । पुलिस ने मर्ग कायम विवेचना में लिया है।
जिला पुलिस प्रवक्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पद्मश्री तवंर ने बताया की घटना शुक्रवार शनिवार दरमियानी रात की है। उतई थाना क्षेत्र के परसाई गांव में एक घर पर आग लग गई थी। सूचना प्राप्त होते ही दमकल विभाग को जानकारी दी गई। इस दौरान उतई पुलिस मौका स्थल पर पहुंची एवं घर के अंदर जाकर देखा तो एक बुजुर्ग इस आगजनी की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया था। जिसके कारण बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। जिसकी पहचान शिव प्रसाद खिलाड़ी 65 वर्ष के रूप में की गई।
इसके पश्चात उतई पुलिस ने बुजुर्ग के शव को घर से बाहर निकाला। पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेजा गया है।

आग लगने के दौरान घर पर अकेला था बुजुर्ग
जिला पुलिस प्रवक्ता श्रीमती पद्मश्री तंवर ने बताया कि घटना के दौरान घर पर कोई भी उपस्थित नहीं था । लकवा ग्रसित बुजुर्ग घर पर अकेला था। उसकी पत्नी किसी काम से बाहर गई थी। आग लगने के दौरान बीमार बुजुर्ग स्वयं को बचाने का प्रयास भी नहीं कर सका आज की चपेट में आने से जिंदा जल गया।
संभवत शार्ट सर्किट से लगी आग
एएसपी तंवर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में संभवत घर में आग शार्ट सर्किट के कारण ही लगी होगी। परछी में जहां बुजुर्ग सोया हुआ था वहीं पर ज्वलनशील सामग्री गोबर के कंडे लड़कियां आदि रखी हुई थी। जिसके कारण आंख तत्काल फैल गई। आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस आगजनी की घटना में घरेलू सामान भी जलकर खाक हो गया।