🛑 बोगी का अधिकांश हिस्सा जलकर खाक
दुर्ग, 11 जनवरी । दुर्ग रेलवे स्टेशन के गुड्स यार्ड में खड़ी खाली एसी स्पेयर कोच में शनिवार सुबह आग लग गई। कोच से धुंआ निकलता देख याद के रेलवे कर्मचारी, आरपीएफ और जीआरपी एक्टिव हुई। सूचना पर दुर्ग अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा की तीन दमकल वाहन पहुंचे। केवल 1 घंटे में ही आज पर काबू पा लिया गया और अन्य बगियां तक पहुंचने से रोक लिया गया । इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया गया है।
दुर्ग अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा के प्रभारी एवं नगर सेनानी नागेंद्र सिंह ने बताया कि इसलिए 1 महीने से दुर्ग रेलवे स्टेशन मे एसी थ्री टायर की कुछ बोगी यार्ड में खड़ी रखी गई थीं। यदि किसी ट्रेन में जरूरत पड़ी है तो इन बोगियों का उपयोग किया जाता है।
शनिवार सुबह 10 बजे के बीच रेलवे के कुछ कर्मचारियों ने एसी थ्री टायर बोगी क्रमांक 061230 लाइन नंबर 9 के अंदर से तेज धुंआ निकलता हुआ देखा। पास जाकर देखा तो अंदर आग लगी हुई थी। कर्मचारियों ने तुरंत रेलवे प्रबंधन को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही तत्काल आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंची।
नागेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग के तीन दिन दमकल वाहन मौका स्थल पर भेजे गए तीन गाड़ी पानी की बौछार से तत्काल आग पर काबू पाया गया और आज को अन्य बोगी में लगने एवं फैलने से रोक लिया गया।
अग्निशमन दल प्रभारी विजय चतुर्वेदी, प्रवीण बारा , डाला राम साहू, अग्निशमन कर्मी, मनोज सोनवानी, मोहन राव, रूपेन्द्र , डीहार सिंह नागेश, धर्मेन्द्र , दीपक, प्रवीण सिन्हा, मुख्तार अली जोगेंद्र , शारद , उमाशंकर द्वारा एक अच्छी टीम बनाकर आग जनी स्थान पर समय पर पहुँच कर आग को समय पर काबू पाया लिया गया। मोहन नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची। एवं मामले को जांच में लिया है।