भिलाईनगर, 06 नवंबर। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में भिलाईनगर पुलिस ने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल के खिलाफ FIR दर्ज की है। अमित बघेल के द्वारा समाज के संतों के खिलाफ की गई टिप्पणी के बाद सिंधी और अग्रवाल समाज के लोगों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। दोनों समाजों के पदाधिकारियों ने इस बयान को धार्मिक और सामाजिक सौहार्द के खिलाफ बताया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अमित बघेल की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि ऐसी टिप्पणियां न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि समाज में वैमनस्य फैलाने का काम करती हैं। इस मामले में भिलाई के सिंधी समाज के लोगों ने SSP विजय अग्रवाल से मुलाकात की थी। समाज के प्रतिनिधि मंडल ने SSP विजय अग्रवाल से मिलकर अमित बघेल के बयान की कड़ी शब्दों में निंदा की थी और उसके बाद कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद भिलाईनगर पुलिस ने शिकायत के आधार पर अमित बघेल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस ) की धारा 299 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

