ITI दुर्ग में उधमशीलता जागरूकता कार्यक्रम से 151 प्रशिक्षणार्थी हुए लाभान्वित

ITI दुर्ग में उधमशीलता जागरूकता कार्यक्रम से 151 प्रशिक्षणार्थी हुए लाभान्वित


दुर्ग 19 दिसंबर । शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, दुर्ग में आज भारत सरकार के MSME मंत्रालय द्वारा Entrepreneurship and Skill Development Programme (ESDP) योजना के तहत् एक मानकीकृत Entrepreneurship Awareness Programme (EAP) शुरू किया गया है।

इस पहल का उद्देश्य छात्रों में उद्यमशीलता कौशल को बढावा देना उद्यमिता के अवसरों के बारे में जागरूकता पैदा करना, और व्यापार योजना, वित्तीय साक्षरता और सरकारी योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करना है। उक्त कार्यक्रम में डैडम् के बी.हरिश, यक्ष साहू, मोनिका कुलश्रेष्ठ द्वारा योजना से संबंधित कार्यक्रम का जानकारी दी गई। शैलेन्द्र सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, दुर्ग ने उक्त योजना के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी प्रदान की एवं स्वरोजगार के अवसर से अवगत कराया।

कार्यक्रम से कुल 151 प्रशिक्षणार्थी लाभान्वित हुए। संस्था के श्रीमती पुष्पा देवांगन, अशोक कुमार दिल्लीवार, श्रीमती विनिता जनार्दन, देवेन्द्र देवांगन, श्रीमती मिनाक्षी ठाकुर, सुप्रिया, मनीष तिवारी, श्रीमती के. अरूंधती, बी.कुमार, नीलकंठ जंघेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन एवं समापन ए.ए. मंसूरी, प्रभारी प्रशिक्षण अधीक्षक के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया।
यह जानकारी ए.के. टेम्भेकर, प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, दुर्ग के द्वारा दी गई है।