सीजी न्यूज ऑनलाइन 15 दिसंबर । सायबर ठग नाईजीरियन (मूल निवासी घाना गणराज्य) को राजनांदगांव पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। “SHADI.COM” पर फेक प्रोफाईल बनाकर युवती से 15 लाख 72 हज़ार- रूपये की आनलाईन ठगी की थीं। आरोपी का वीजा एवं पासपोर्ट की वैधता समाप्त होने उपरांत भी दिल्ली में अवैधानिक तरीके से निवासरत था। आरोपी को दिल्ली के तिलकनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय तीसहजारी कोर्ट नई दिल्ली में पेश कर ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर राजनांदगांव लाया गया। आरोपी के अवैध रूप से भारत में रहने की सूचना घाना गणराज्य के दूतावास दिल्ली को दी गई। नाईजेरियन आरोपी के द्वारा कई भारतीयों के बैंक खातों (म्यूल एकाउण्ट) व फर्जी सीम का उपयोग कर दिल्ली में रह कर लोगों को ठगी ठगी का शिकार बन रहा था। आरोपी जॉनसन सेमुअल द्वारा अपने भारतीय महिला सहयोगी के साथ मिल कर वारदात को अंजाम दिया जा रहा था।।आरोपी के सहयोगी महिला आरोपी द्वारा भारतीय फर्जी बैंक खाता तथा सीम उपलब्ध करती थी। आरोपी के कब्जे से ठगी मे उपयोग किये गये 01 लैपटाप, 04 नग एण्ड्राईड मोबाईल एवं पासपोर्ट जप्त किया गया।बआरोपी वर्तमान में भी कई भारतीय महिलाओं से सम्पर्क कर ठगी करने के फिराक में था। थाना डोंगरगांव एवं सायबर सेल टीम ने संयुक्त कार्यवाही की है।
प्रार्थिया ने 29 जुलाई 2024 को पुलिस को बताया कि अज्ञात आरोपी द्वारा shadi.com की प्रोफाईल आईडी आलोक देशपांडे के नाम से बनाई गई है । प्रार्थिया से विवाह के संबंध मे बात कर स्वयं को यूनाईटेड किंगडम मे कार्यरत होना बताया एवं जल्द ही भारत वापस लौटकर प्रार्थिया से शादी कर घर बसाने की बात कहीं गयी। उसी दौरान 11 जुलाई 2024 को प्रार्थिया के पास एक अनजान महिला के द्वारा फोन कर बताया कि आलोक देशपांडे भारत में दिल्ली एयर पोर्ट में विदेशी मुद्रा के साथ आये हैं, उस मुद्रा को भारतीय मुद्रा मे एक्सचेंज करने के लिये प्रक्रिया के तहत फीस जमा करनी होगी, उसी दौरान अज्ञात आरोपी आलोक देशपांडे ने भी प्रार्थिया को कॉल कर बोला कि पैसों की अर्जेन्ट जरूरत है साथ ही लगातार इमोशनल ब्लेकमेलिंग कर विभिन्न बैंक खातों में कई किस्तो मे कुल 15,72,000/- रूपये प्रार्थीया से डलवा कर ठगी कर लिया हैं। साथ ही घटना मे प्रयुक्त सभी मोबाइल को बंद कर दिया गया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना डोंगरगांव में अपराध क्रमांक 189/2024 धारा 318 (4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। विवेचना के दौरान सायबर सेल राजनांदगांव के माध्यम से उक्त shadi.com की प्रोफाईल आईडी, मोबाईल धारक का पतासाजी किया गया एवं उपयोग किये गये shadi.com के आईडी के संबंध में तकनीकी सहायता के माध्यम से आरोपी का पतासाजी किया गया। उक्त मोबाईल धारक का लोकेशन दिल्ली तिलक नगर होना पाया गया और घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में एसडीओपी डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह एवं सायबर प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार के नेतृत्व में थाना डोंगरगाव व साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर दिल्ली के तिलकनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौखण्डी संतनगर एक्सटेंशन पर आरोपी के ठिकाने पर रेड कार्यवही किया गया जहाँ आरोपी किराये के मकान मे रह रहा था। आरोपी जानसन सेमुअल पिता सेमुअल, उम्र- 40 साल, वर्तमान निवासी डब्ल्यू.जेड.जी.-81 संत नगर एक्सटेंशन, शाहपुरा, थाना तिलक नगर, नई दिल्ली, स्थायी पता- N-18 Ejigbo State lagos, Country – Nigeria (जो दिल्ली आने से पूर्व नाईजीरिया में निवासरत था) को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया एवं गवाहों के समक्ष धारा- 23(2) भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमोरण्डम कथन लिया गया जिन्होने अपने कथन मे अपराध घटित करते हुये ठगी में उपयोग किये गये 01 नग जप्त किया गया एवं आरोपी के द्वारा दिल्ली में रह कर अपने एक अन्य भारतीय महिला सहयोगी के द्वारा ठगी करना बताया जो कि उक्त आरोपी को ठगी करने हेतु कई फर्जी बैंक खाता तथा सीम उपलब्ध कराती थी, उसके एवज में 50 प्रतिशत कमीशन लेती थी साथ ही साथ ठगी का पैसा खातों में आने पर ए.टी.एम. से निकासी कर प्रदाय करती थी। आरोपियों के द्वारा एक राय होकर कम्प्युटर/ ईलेक्ट्रानिक संसाधनों का उपयोग कर स्वयं की पहचान छिपाकर किसी अन्य के नाम से प्रतिरुपित कर धोखाधड़ी किये जाने से प्रकरण में धारा 3(5) भारतीय न्याय संहिता एवं 66 डी आईटी एक्ट जोड़ी गयी है। प्रकरण सदर में आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से आरोपी जॉनसन सेमुअल पिता सेमुअल, उम्र- 40 साल, 11 दिसंबर को विधिवत गिर0 किया गया । आरोपी जॉनसन सेमुअल सितम्बर 2018 को टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था जिसके वीजा तिथि 2022 को ही समाप्त होने के बावजूद दिल्ली में अनाधिकृत रूप से रह रहा था जिसकी सूचना पत्र के माध्यम से घाना गणराज्य के दूतावास कार्यालय में दी गई है आरोपी जॉनसन सेमुअल वर्तमान में ठगी के उद्देश्य से कई भोली भाली भारतीय महिलाओं से shadi.com के माध्यम से विभिन्न भारतीय नामों से फेक प्रोफाईल बनाकर सायबर ठगी कर रहा था और वर्तमान में भी सक्रिय था जिसे मौके पर घटना में प्रयुक्त विभिन्न इलेक्ट्रानिक डिवाईस एवं अन्य साक्ष्यों के साथ रंगेहाथ पकड़ कर अन्य भारतीय महिलाओं के साथ भविष्य में होने वाले सायबर ठगी की घटना का रोकने में राजनांदगांव पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना डोंगरगावं प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह, सउनि. विजय साहू, आर0 गौरव सेंडे, महिला आरक्षक अभिलाषा सिंह एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार, आर0 हेमंत साहू, अमित सोनी, परिवेश वर्मा एवं आदित्य सिंह का सराहनीय योगदान रहा।