सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 18 जून। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम के लिए बीते 3 वर्षों से खेलने का मौका नहीं मिला है. बीसीसीआई की इस उपेक्षा से परेशान शॉ भारत को छोड़ अन्य देश में जाकर क्रिकेट खेलने का सोच रहे है. पृथ्वी शॉ ने जुड़ी आई लेटेस्ट अपडेट के अनुसार पृथ्वी शॉ आने वाले दिनों में भारत के बजाए इस देश में क्रिकेट खेलते हुए नज़र आएंगे.
जब से मीडिया में यह रिपोर्ट्स निकलकर सामने आई है तब से पृथ्वी शॉ के समर्थकों को काफी निराशा हो रही है कि अब इस 24 वर्षीय स्टार बैट्समैन को हमें भारत के बजाए इस देश में क्रिकेट खेलते हुए देखना पड़ेगा.
पृथ्वी शॉ खेलेंगे इंग्लैंड के लिए
टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीनों ही फॉर्मेट में खेल चूके पृथ्वी शॉ अब आने वाले दिनों में इंग्लैंड में शुरू होने वाले रॉयल लंदन कप में अपनी काउंटी टीम नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेलते हुए नज़र आ सकते है.
नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए पृथ्वी शॉ ने पिछले सीजन में भी कुछ मुक़ाबले खेले थे लेकिन उसके बाद चोटिल होने की वजह से पृथ्वी शॉ पूरे रॉयल वनडे कप में नॉर्थहैम्पटनशायर का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाए. जिस वजह से अब ऐसा माना जा रहा है कि पृथ्वी शॉ वाले दिनों में नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए एक बार फिर रॉयल लंदन कप खेलने के लिए इंग्लैंड का रूख कर सकते है.
पिछले सीजन में पृथ्वी शॉ ने लगाया था दोहरा शतक
पृथ्वी शॉ ने पिछले सीजन में नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए समरसेट के खिलाफ 244 रनों की पारी केवल 153 गेंदों में खेली थी. पृथ्वी शॉ ने इस पारी में अपने बल्ले से 28 चौके और 11 छक्के लगाए थे लेकिन इस मुक़ाबले में इतनी बड़ी पारी खेलने के बाद पृथ्वी शॉ को चोट लग गई थी. जिस वजह से उस सीजन में पृथ्वी शॉ उसके बाद नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए एक भी मुक़ाबले में भाग नहीं ले पाए थे.