सीजी न्यूज ऑनलाइन 2 अप्रैल। शिक्षा विभाग के अफसरों ने शहर से लगे उसलापुर स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में एक महिला लेक्चरर को नकल कराते रंगे हाथों पकड़ा था। जिसे शिकायत की जांच के बाद अब DPI ने सस्पेंड कर दिया है।

बिलासपुर में शिक्षा विभाग ने 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम में नकल रोकने के लिए 6 उड़नदस्ता दल का गठन किया था। जिसमें 36 अधिकारी शामिल थे। उन्हें परीक्षा के दौरान जिले में एक भी स्थान पर नकल प्रकरण नहीं मिला।