18 जुलाई को डीयू में खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह

18 जुलाई को डीयू में खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह


दुर्ग 16 जुलाई । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं राष्ट्रीय युवा उत्सव में पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत करने हेतु 18 जुलाई को एक समारोह आयोजित कर रही है। विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव, दिग्विजय कुमार ने बताया कि यह समारोह कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेक्टर 07 भिलाई नगर, दुर्ग के सभागार में अपरान्ह 12:30 बजे आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय बघेल, सांसद दुर्ग तथा विशिष्ट अतिथि गजेन्द्र यादव, विधायक, दुर्ग शहर, ललित चन्द्राकर, विधायक, दुर्ग ग्रामीण, रिकेश सेन, विधायक, वैशाली नगर, प्रेम प्रकाश पांडेय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष होंगे।

यह समारोह विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा की अध्यक्षता में संपन्न होगा। समारोह की जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप और शारीरिक शिक्षा विभाग के संचालक, डॉ. दिनेश कुमार नामदेव ने संयुक्त रूप से बताया कि सत्र 2023-24 में सम्पन्न विभिन्न स्तर के खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 38 खिलाड़ियों को 3,76,000/- रूपये की नगद राशि, प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किया जाना है। खेल प्रतियोगिताओं में प्रमुख रूप से दक्षिण पूर्वी क्षेत्र अंतर्विश्वविद्यालयीन फुटबॉल, पूर्वी क्षेत्र अंतर्विश्वविद्यालयीन हैंडबॉल, अखिल भारतीय अंतर्विश्वविद्यालयीन पॉवर लिफ्टिंग, अखिल भारतीय अंतर्विश्वविद्यालयीन वेट लिफ्टिग प्रतियोगिताएं शामिल थे जिसमें कमशः पुरूष टीम ने द्वितीय स्थान, महिला टीम ने द्वितीय स्थान, महिला वर्ग में तृतीय स्थान तथा महिला वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। आगे जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव हिमांशु शेखर मंडावी ने कहा कि राष्ट्रीय युवा उत्सव में ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में तृतीय स्थान एवं कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी अभिषेक शर्मा को भी सम्मानित किया जायेगा।