🔴बेटे ने कर दी पिता की हत्या, थे VIP नेता
सीजी न्यूज ऑनलाइन 30 नवंबर। मोतिहारी पुलिस ने VIP नेता और रक्सौल संगठन के जिला प्रभारी कामेश्वर सहनी हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें कामेश्वर का बड़ा बेटा सावन, दूसरी पत्नी सोनी निषाद और शूटर विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसे सुलझा हत्याकांड
एसपी विनय तिवारी के निर्देश पर गठित SIT ने रक्सौल SDPO मनीष आनंद के नेतृत्व में जांच की। तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर टीम ने घटना का खुलासा किया। 21 नवंबर की सुबह कामेश्वर सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अपराधियों ने उन पर 5 गोलियां चलाई थीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
बड़ा खुलासा: बेटा और सौतेली मां के अवैध संबंध
पूछताछ में सावन ने सनसनीखेज खुलासा किया कि उसका अपनी सौतेली मां सोनी निषाद के साथ अवैध संबंध था। 15 नवंबर को दोनों पकड़े गए थे, जिसके बाद कामेश्वर सहनी ने बेटे की पिटाई की और घर से निकाल देने की धमकी दी। इसी बदले की भावना से हत्या की साजिश रची गई।
शूटर को हथियार उपलब्ध कराया गया
सावन ने स्वीकार किया कि उसने शूटर विकास कुमार को बुलाया और हथियार शैलेश सिंह के खास मन्नू से मंगवाया। शैलेश सिंह का सहनी से तालाब को लेकर पुराना विवाद था, इसलिए उसने भी मदद की घटना से एक रात पहले विकास सावन के घर पहुंच गया था। हत्या के बाद विकास ने पिस्टल सावन को सौंपकर फरार हो गया, जबकि अन्य आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश में इधर-उधर भटकते रहे।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को भेजा जेल
जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने तीनों मुख्य आरोपियों सावन सहनी (बड़ा बेटा), सोनी निषाद (दूसरी पत्नी), विकास कुमार (शूटर) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।


