घर में घुसे हत्या के आरोपी को पिता पुत्र ने उतारा मौत के घाट, गवाह को पहुंचा था धमकाने

घर में घुसे हत्या के आरोपी को पिता पुत्र ने उतारा मौत के घाट, गवाह को पहुंचा था धमकाने


🔴 कुछ माह पहले ही छूटा था जेल से, पिता पुत्र हिरासत में

भिलाई नगर 21 अगस्त। छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज रात्रि 7:30 बजे के करीब गवाह को धमकाने गए हत्या के आरोपी को उसी के हथियार चाकू से पिता एवं पुत्र ने जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में छावनी पुलिस के द्वारा आरोपी पिता एवं पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हम प्रकाश नायक ने बताया कि हत्या के मामले में दुर्ग जेल में निरोध सोनू बाबू रेड्डी 26 वर्ष निवासी श्याम नगर कैंप दो थाना छावनी  जमानत पर जेल से छूट कर आया था। इस मामले में सोनू के घर के सामने रहने वाले सुधाकर मोहरे की पत्नी गवाह है। आज रात्रि सोनू बाबू रेड्डी 7:30 के करीब गवाह को धमकाने के लिए सुधाकर मोहरे के घर पर चला गया। सोनू के पास चाकू भी था। दोनों ही पक्षों के मध्य विवाद के दौरान चाकू जमीन पर गिर गया। किसी चाकू से सुधाकर मोहरे एवं उसके पुत्र के द्वारा सोनू बाबू रेड्डी पर जानलेवा हमला कर दिया गया। इस हमले में सोनू बाबू रेड्डी की मौत हो गई। सूचना मिलते ही छावनी पुलिस सक्रिय हो गई। मौका स्थल पहुंचकर इस मामले के आरोपी सुधाकर मोहरे एवं उसके पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।