पाटन देशी शराब भट्टी के सुपरवाइजर पर जानलेवा हमला, 4 बाइक सवार लुटेरों ने 15 हजार नगद राशि, बाइक शराब भट्टी के लॉकर की चाबी, एटीएम कार्ड लूट कर हुए फरार

पाटन देशी शराब भट्टी के सुपरवाइजर पर जानलेवा हमला, 4 बाइक सवार लुटेरों ने 15 हजार नगद राशि, बाइक शराब भट्टी के लॉकर की चाबी, एटीएम कार्ड लूट कर हुए फरार


पाटन देशी शराब भट्टी के सुपरवाइजर पर जानलेवा हमला, 4 बाइक सवार लुटेरों ने 15 हजार नगद राशि, बाइक शराब भट्टी के लॉकर की चाबी, एटीएम कार्ड लूट कर हुए फरार

दुर्ग 30 अगस्त । पाटन देशी शराब भट्टी के सुपरवाइजर पर बीती रात्रि घर जाते समय पाटन चंडी मंदिर के पास बाइक सवार चार लुटेरों ने जानलेवा हमला कर 15 हजार नगद रुपए मोटरसाइकिल शराब भट्टी के लॉकर की चाबी एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान लूट कर फरार हो गए रिपोर्ट पर से पाटन पुलिस के द्वारा चारों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

पाटन पुलिस ने बताया कि प्रार्थी येपाल सिंह भीमगज 29 साल बरबसपुर रानी तराई दुर्ग में रहता है। पाटन देशी शराब भटठी में सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत है । प्रतिदिन  घर से सुबह 09.00 बजे निकल कर शराब भटठी पाटन पहुंचता है और रात को करीब 10.30- 11.00 बजे अपने घर लौटता है । बीती रात्रि  11.00 बजे देशी शराब भटठी बंद कर हिसाब करने के बाद 30 अगस्त को बैंक बंद होने से देशी शराब भटठी का रूपया 12,62,840 रुपए लेकर अंग्रेजी शराब भटठी के लक्की देवांगन निवासी पाटन, दयाल कुंभकार निवासी पाटन, नरेंद्र चंद्राकर निवासी चीचा, इंद्रजीत वर्मा निवासी फुण्डा, मुकेश कुमार निवासी बरबसपुर और जामगांव एम शराब भटठी के चंद्रप्रकाश वर्मा निवासी बरबसपुर, ऋषि बांधे निवासी देमार के साथ थाना पाटन आकर अपने देशी शराब भटठी की राशि थाना पाटन में जमा कराया। इसके बाद मोटर सायकल से अकेले अपने घर बरबसपुर जा रहा था ।  चंडी मंदिर पाटन के पास पहुंचा तो दो मोटर सायकल में दो व्यक्ति आगे पीछे चलने लगे जैसे ही येपाल सिंह पाटन से मटिया रोड तरफ से जा रहा था। तब एक मोटर सायकल चालक अपनी मोटर सायकल को येपाल सिंह के गाडी से टकराने का कोशिश किया तब वह रूक गया। अज्ञात युवक ने छत्तीसगढी भाषा में देख के गाडी चलाने की हिदायत दी बिना प्रतिउत्तर दिए येपाल सिंह आगे बढ़ गया। थोड़े दूर जाने पर  मोटर सायकल के सीसा में देखा कि पीछे चार मोटर सायकल में चार पांच लोग उसका पीछा कर रहे है तब येपाल सिंह ने थाना पाटन के आरक्षक होमन साहू को फोन पर सूचित किया।  होमन साहू से बात कर रहा था तब वह लोग येपाल सिंह का रास्ता रोककर घेर लिये धमकाते हुए कहां की मार कर फेक देंगे ।  पैसा  दुकान एवं लाकर का चाबी जबरदस्ती छीनकर , पैंट के जेब में रखे पर्स जिसमें नगद 15 हजार रूपया, एसबीआई का एटीएम कार्ड 02 नग, और देना बैंक का एटीएम कार्ड 01 नग,  आधार कार्ड, पेन कार्ड, सिम कार्ड जिसका नंबर 9630485811 को छीन लिये और  विवो कंपनी का मोबाईल, मोटर सायकल क्रं CG 07 AJ 5338 को मारपीट कर छीन लिये। विरोध करने पर  पीछे से किसी डंडा जैसे हथियार से सिर पर मारा जिससे  सिर से खून निकलने लगा तभी 112 डायल रोड पर दिखी तब मोटरसाइकिल सहित सारा सामान लूट कर फरार हो गए ।  112 डायल की गाडी में बैठकर थाना पाटन आया एवं चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई इस पर से पाटन पुलिस के द्वारा चारों ही लुटेरों के खिलाफ धारा 294, 34, 341, 394 ,506बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।