सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 04 अप्रैल । फास्ट बोलिंग में क्रिकेट जगत में सुनामी लाने वाले मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद का स्वयं का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 21 वर्षीय मयंक यादव ने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. यह आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड है. इत्तफाक से पिछला रिकॉर्ड भी मयंक यादव के ही नाम था. मयंक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 155.8 किमी/घंटा की रफ्तार निकाली थी.
लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलने वाले मयंक यादव ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. उनकी तेज गेंदबाजी का आरसीबी के किसी भी बल्लेबाज के पास कोई जवाब नहीं था. यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के जिन बैटर्स को तेज गेंदबाजी खेलने का विशेषज्ञ माना जाता है, लेकिन वे भी मयंक यादव के सामने पानी भरते नजर आए.
मयंक यादव ने कैमरन ग्रीन को क्लीन बोल्ड किया. मयंक की तेजी के सामने ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज बेसहाय नजर आया कि जब तक उसका पांव हिलता, तब तक गेंद गिल्लियां लेकर उड़ चुकी थी. ग्रीन के बोल्ड होने पर कॉमेंटेटर ने कहा, ‘फुट गोइंग टू जापान एंड बैट गोइंग टू कोरिया…’
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को शायद उनका अहम ले डूबा. मयंक यादव जिस अंदाज में तूफानी गेंदबाजी कर रहे थे, और बल्लेबाज पर दबाव स्पष्ट रूप से नजर आ रहा था। मैक्सवेल ने मयंक यादव के खिलाफ काउंटर अटैक करने की कोशिश की और बुरी तरह नाकाम रहे. मैक्सवेल ने मयंक के बाउंसर को पुल करने की कोशिश की, लेकिन जब तक वे शॉट खेलने की पोजीशन में आ पाते तब तक गेंद बैट से टकरा चुकी थी. इस तरह मैक्सवेल आसान कैच थमाकर पैवेलियल लौटने को मजबूर हो गए.
मयंक यादव ने तीसरा शिकार रजत पाटीदार को बनाया. उन्होंने रजत को देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच करवाया. इस तरह मयंक यादव ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 3 विकेट झटके और सिर्फ 14 रन दिए. मयंक यादव का प्रति ओवर रन रेट केवल 3.5 रहा. इतना कम रन औसत किसी भी टीम के लिए जीत हासिल करने की राह को आसान बना देता है।
आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद : मयंक यादव ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड, फेंकी तूफानी बॉल, मयंक की सुनामी में उड़े मैक्सवेल

