🔴 दो कार, दो बाइक जप्त, पुरानी भिलाई पुलिस की बड़ी कार्यवाही
भिलाई नगर, 08 अगस्त। थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र के अंतर्गत सिरसाभाठा अरविंद गोस्वामी के खेत बाडी का खुला कमरा में 52 पत्तों से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 08 जुआड़ियान गिरफ्तार किए गए हैं। 1,05,000 रूपए नगदी एवं 52 पत्ती ताश बरामद किया गया। 02 कार एवं 02 मोटर सायकल भी जप्त किया गया।
जिला पुलिस प्रवक्ता श्रीमती पद्मश्री तंवर ने बताया कि आज जरिये मुखबीर सूचना मिली की सिरसाभाठा अरविंद गोस्वामी के खेत बाडी का कमरा मे प्लास्टिक का बना चौकोर गुल गोटी जिसमे चारो ओर एक दो चार की संख्या मे गोल चिन्ह से रूपये पैसों का हार जीत का दाव लगाकर जुआं खेल रहें हैं। प्राप्त सूचना की तसदिकी एवं रेड कार्यवाही पर सिरसाभाठा अरविंद गोस्वामी के खेत बाडी का खुला कमरा मे लाईट जलाकर बैठकर रूपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर जुआं खेलते मिले। जिसे मौके पर घेराबंदी कर जुआं खेलते हुए गिरफ्तार किया गया।
अरविंद गोस्वामी 2 नरेश 3. सन्नी सिंह 4. मोह0 युनुस ऊर्फ कल्लु 5. तपन चंद्र डे 6. राजेश कुमार 7. मनोज गोस्वामी 8. फरीद अहमद को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनके कब्जे से 2 कार, 2 एक्टिवा वाहन 01 मोटर सायकिल एवं आरोपीयो के पास तथा फड़ से जुमला कीमती 9,15,000/- रूपये को जप्त कर वजह सबूत कब्जा पुलिस लिया। आरोपीगणो का कृत्य धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 5 के अंतर्गत घटित करना पाये जाने से आरोपियो के विरूत्द्ध विधिवत कार्यवाही किया गया है। अपराध क्रमांक 306/2025 धारा – छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 5
नाम आरोपीगण –
1.अरविंद गोस्वामी उम्र 34 साल पता क्वार्टर नंबर 6/ए खुर्सीपार थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग
2.नरेश उम्र 42 साल पता पंचशील नगर चरौदा थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग छ.ग.
3.सन्नी सिंह उम्र 45 साल पता 23/06 नेहरू नगर ईस्ट थाना सुपेला जिला दुर्ग छ.ग.
4.मोह0 युनुस ऊर्फ कल्लु उम्र 59 साल पता बीएमवाय चरौदा दादर रोड पांनी टंकी पास थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग छ.ग.
5.तपन चंद्र डे उम्र 52 साल नंदिनी रोड विवेकानंद कालोनी थाना छावनी जिला दुर्ग
6.राजेश कुमार उम्र 46 साल पता कोहका कालोनी हाउसिंग बोर्ड थाना सुपेला जिला दुर्ग
7.मनोज गोस्वामी उम्र 35 साल निवासी खुर्सीपार वार्ड क्र0 48 थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग
8.फरीद अहमद उम्र 39 साल पता चरौदा थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग छ.ग.