हाथ पर धारदार हथियार से वार कर गढ़ दी लूट की झूठी कहानी, मास्टर माइंड सहित तीन गिरफ़्तार, निशानदेही पर गबन के रूपये भी बरामद
रायपुर, 22 सितंबर। पैसे गबन करने के मकसद से थाना पहुँच झूठी लूट की कहानी सुनाना युवक और उसके 2 अन्य साथियों को भारी पड़ गया। तीनों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। मामला धरसींवा थाना इलाके का है, जहां हैदर अली ने थाना पहुँच अपने साथ लूट होने की झूठी कहानी सुनाई जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की और सच उगलवा लिया।
पुलिस ने बताया कि मोवा निवासी आमिर खान ने कवर्धा निवासी रसीद खान से कुछ माह पहले 1 लाख 11 हजार रूपये उधार लिये थे, जिसे वापस करने अपने कर्मचारी हैदर को रसीद खान के कर्मचारी गोलू ऊर्फ भूपेन्द्र को रकम देने सिलतरा भेजा था। इसी दौरान दोपहर लगभग ढाई बजे हैदर ने आमिर को फोन कर बताया कि जो पैसे आमिर ने उसे दिए थे, वह रकम रास्ते में कहीं गिर गया है। इसके बाद आमिर की शिकायत पर आरोपी हैदर को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की गई।उसने बताया कि सिलतरा के पास ही चार लड़कों ने दो मोटर साइकिल में आकर धारदार हथियार टिका कर उससे रकम लूट ली है। टीम द्वारा तस्दीक़ करने पर हैदर अली के साथ लूट होना नहीं पाया गया। पुनः हैदर अली से पूछताछ करने पर उसने अपना बयान बदल कर चोरी की झूठी कहानी सुनाई तो कभी रकम गुमने की बात कहकर लगातार टीम को गुमराह करता रहा। कड़ाई से पूछताछ करने पर हैदर ने अपना झूठ कबूला व अपने साथी खालिद एवं भूपेन्द्र पनागर (रसीद खान का कर्मचारी) के साथ मिलकर रकम को गबन करने की नियत से अपने पास रखना बताया। पुलिस ने खालिद सहित भूपेन्द्र पनागर को भी गिरफ़्तार किया है। विदित हो कि लूट की कहानी गढ़ने वाले कर्मी ने धारदार हथियार से खुद को जख्मी भी किया था। मामले में कार्रवाई जारी है।