मृत व्यक्ति के नाम का बनाया फर्जी इकरारनामा बेची करोड़ की जमीन

मृत व्यक्ति के नाम का बनाया फर्जी इकरारनामा बेची करोड़ की जमीन


🛑 अंगूठा लगाने वाली महिला का किया हस्ताक्षर, ठगी का आरोपी गिरफ्तार

सीजी न्यूज ऑनलाइन 14 फरवरी । फर्जी इकरारनामा से करोड़ो की जमीन बेच ठगी करने वाले आरोपी मोहम्मद अलताफ को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इसने मृत व्यक्ति का फर्जी हस्ताक्षर करने के साथ साथ अंगुठा छाप व्यक्ति का भी हस्ताक्षर कर इकरारनामा तैयार किया था। थाना सिविल लाईन पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471 भादवि. दर्ज कर पड़ताल शुरू किया था।

प्रवीणचंद पारख एवं अन्य के द्वारा आरोपी मोह. अल्ताफ के विरूद्ध किसी अन्य की भूमि का फर्जी इकरारनामा देकर जमीन रजिस्ट्री कराने का धोखा देकर एडवांस रकम लेकर हड़पने की शिकायत की थी। जिसके जांच पर प्राप्त दस्तावेजों में आरंग स्थित भूमि खसरा नंबर 1695 रकबा 0.4250 हेक्टेयर भूमि को भू स्वामी बिसाहिन के साथ मोह. अल्ताफ के द्वारा स्वयं का इकरारनामा एवं भूमि स्वामी कृष्ण कुमार साहू एवं रामनारायण बंजारे के अलग अलग खसरा के भूमि को विक्रय करने संबंधी इकरारनामा स्वयं के साथ करके उपरोक्त भूमि को विक्रय करने का सौदा 2,14,71,200/- रूपये तय किया था। जांच के दौरान बिसाहिन पटेल से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बतायी कि वह अपनी भूमि को बेचने के संबंध में किसी से भी इकरारनामा निष्पादित नहीं की है तथा वह मोह. अल्ताफ नाम के किसी व्यक्ति को नहीं जानती है साथ ही यह भी बतायी कि वह लिखकर हस्ताक्षर नहीं करती है, दस्तावेजों में अंगूठा लगाती है। जबकि मोह. अलताफ के द्वारा किये गये इकरारनामा में बिसाहिन के हिन्दी में हस्ताक्षरित कर इकरारनामा दिया गया है। इसी प्रकार मोह. अल्ताफ द्वारा प्रस्तुत कृष्ण कुमार साहू व रामनारायण बंजारे के मध्य 25.07.2023 के इकरारनामा के संबंध में स्व. कृष्ण कुमार साहू की पत्नी कमला बाई साहू से पूछताछ में अपने पति कृष्ण कुमार साहू का देहांत 26.01.2019 को होना बतायी एवं उक्त भूमि की बिकी हेतु किसी भी व्यक्ति से सौदा / इकरारनामा होने की जानकारी से इंकार की। इस प्रकार मोह. अल्ताफ के द्वारा दिनांक 26.01.2019 को मृत व्यक्ति कृष्ण कुमार साहू का दिनांक 25.07.2023 का फर्जी इकरारनामा देकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी की थी।