विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर प्रदर्शनी 14 अगस्त तक रायपुर में, क्षेत्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता निदेशालय का आयोजन

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर प्रदर्शनी 14 अगस्त तक रायपुर में, क्षेत्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता निदेशालय का आयोजन


विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर प्रदर्शनी 14 अगस्त तक रायपुर में, क्षेत्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता निदेशालय का आयोजन

रायपुर 13 अगस्त । क्षेत्रीय कौशल विकास और उद्यमिता निदेशालय द्वारा रायपुर में देश के विभाजन भयावह स्मरण दिवस के अवसर पर 10 से 14 अगस्त तक विभाजन विभीषिका पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

क्षेत्रीय कौशल विकास और उद्यमिता निदेशालय के निर्देशक एमसी कर्दम ने बताया कि प्रधान मंत्री ने 15 अगस्त 2021 को लाल किले में अपने भाषण में 14 अगस्त को “विभाजन भयावह स्मरण दिवस” के रूप में मनाने की घोषणा की थी। आज़ादी का अमृत महोत्सव  वर्ष में, जब देश को स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं, पूरे देश में विभाजन भयावह स्मरण दिवस मनाया जा रहा है।

विभाजन के पीड़ित लाखों लोगों की व्यथा, कष्ट और पीड़ा को प्रकाश में लाने के लिए “विभाजन भयावह स्मृति दिवस” की परिकल्पना की गई है। यह देश को पिछली सदी में मानव आबादी के सबसे बड़े विस्थापन की याद दिलाने के लिए है, जिसने बड़ी संख्या में लोगों के जीवन को ले लिया।

विभाजन प्रभावित लोगों की पीड़ा को प्रदर्शित करने के लिए क्षेत्रीय कौशल विकास और उद्यमिता निदेशालय, ए विंग, दूसरी मंजिल, केंद्रीय सचिवालय भवन, सेक्टर 24, अटल नगर, नया रायपुर में 10-14 अगस्त तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक एक प्रदर्शनी आयोजित की गई है इस प्रदर्शनी में विस्थापित लोगों की पीड़ा को दर्शाने का प्रयास किया गया है शिखर धवन ने इस प्रदर्शनी के अवलोकनार्थ समस्त प्रदेश के नागरिकों को आमंत्रित किया है।