वीर शहीदों की स्मृति में आयोजित शहीद कप क्रिकेट टूर्नामेंट में हर दिन हो रहे हैं रोमांचक मुकाबले 🏆 प्रतिदिन मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया जा रहा है शहीद परिवारों को

<em>वीर शहीदों की स्मृति में आयोजित शहीद कप क्रिकेट टूर्नामेंट में हर दिन हो रहे हैं रोमांचक मुकाबले 🏆 प्रतिदिन मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया जा रहा है शहीद परिवारों को</em>



भिलाई नगर, 11 मई। आज का प्रथम मैच बैंक ऑफ बड़ौदा एवं बिलासपुर रेंज पुलिस के मध्य खेला गया, जिसमें बिलासपुर रेंज पुलिस ने 88 जीत दर्ज की। वीर शहीदों की स्मृति में आयोजित फ्लडलाइट क्रिकेट कॉर्पोरेट प्रोसॉफ्ट लीग, जिसे वीर शहीद स्मृति बहुउद्देशीय सेवा समिति भिलाई के द्वारा कराया जा रहा है और स्पॉन्सर दुर्ग पुलिस है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की कुल 16 बेहतरीन टीमों ने हिस्सा लिया है, जहां उनके बीच तीन लीग मैच और फिर सेमीफाइनल फाइनल मैच खेला जाएगा। 10 दिन चलने वाले इस क्रिकेट महाकुंभ में पहला इनाम 2 लाख एवं द्वितीय इनाम 1 लाख सहित बेस्ट बेस्टमैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट कीपर, फेयरप्ले, मैन ऑफ द मैच, फेयरप्ले टीम के अलग-अलग आकर्षक इनाम रखा गया है। टूर्नामेंट 6 मई से शुरू होकर 16 तारीख तक चलेगा। टूर्नामेंट के छठवे दिन आज शहीद आरक्षक थान सिंह एवं शहीद राम भवन पटेल के परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव एवं वरिष्ठ अधिकारियों के परिवार के बच्चों के द्वारा ग्राउंड में बने बॉल ऑफ ट्रिब्यूट में जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दे शहीद परिवारों का सम्मान कर 11 हजार की सम्मान चेक राशि प्रदान की गई।


आपको बता दें कि टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षक का केंद्र वॉल ऑफ ट्रिब्यूट है जिसमें जिला दुर्ग के शहीद हुए 31 वीर सपूतों के बारे में जानकारी देकर उनकी शहादत को श्रद्धांजलि प्रत्येक दिन दी जाती है। प्रत्येक दिन आर्केस्ट्रा के माध्यम से देशभक्ति के गीत सुनकर पूरा ग्राउंड एवं दर्शक भावुक हो जाते हैं। आज छठवें दिवस के प्रथम मैच में बिलासपुर रेंज पुलिस और बैंक ऑफ बड़ौदा इलेवन के मध्य सम्मानीय शहीद परिवारों के द्वारा टॉस करा कर मैच प्रारंभ करवाया गया, जिसमें बिलासपुर पुलिस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेकर कुल 147 रन 2 विकेट पर बनाएं। बैंक ऑफ बड़ौदा की टीम 12 ओवर में 59 रन में 6 विकेट गंवा कर धराशायी हो गई। यह मैच बिलासपुर पुलिस ने 88 रन से जीता जिसमें मैन ऑफ द मैच कमल रहे, जो कि ऑल राउंड प्रदर्शन देकर 32 बॉल में 65 रन एवं 3 ओवर में एक मेडन और 9 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए। उन्हें पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार, मोमेंटो एवं चेक प्रदान किया गया।