भिलाई नगर 17 मई। छत्तीसगढ़ राज्य बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षाफल में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनोरा के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त कर शाला एवं जिले को गौरवान्वित किया।
वर्ष 2024-25 में कक्षा दसवीं के कुल 53 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिनमें कक्षा 49 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए तथा परिणाम 92.4% रहा । विद्यालय में कुमारी खेलेश्वरी साहू पिता पिता मनेश कुमार साहू ने 93.5% के साथ प्रथम, कुमारी शीतल यादव पिता श्री शिव कुमार यादव 92.17% द्वितीय, कु नम्रता साहू पिता राम नारायण साहू 87.85 तृतीय, कु संतोषी साहू पिता पीलू राम साहू 87.17 चतुर्थ, कु खुशबू निषाद पिता राजेश निषाद एवं कु यमुना साहू पिता पुष्पेंद्र कु साहू 81.67% पंचम, कु कीर्ति निषाद पिता विश्राम निषाद एवं कु रेशमा देशलहरे पिता लोमेश देशलहरे ने 81.33% के साथ षष्ठम स्थान प्राप्त किया । कक्षा दसवीं में 20 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में 21 द्वितीय श्रेणी में तथा 8 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए ।
इसी प्रकार कक्षा बारहवीं में विद्यालय के कुल 54 विद्यार्थी शामिल हुए जिनमें 53 उत्तीर्ण हुए एवं विद्यालय का परिणाम 98.14 रहा । कक्षा बारहवीं में कुल 38 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में तथा 15 विद्यार्थी द्वितीय में उत्तीर्ण हुए । विद्यालय में कक्षा बारहवीं में चुम्मन पटेल पिता मोहन लाल पटेल ने 90.4% के साथ प्रथम स्थान, खिलेश्वरी पटेल पिता रमेश पटेल 82.8% द्वितीय, जानवेल सैमुअल पिता इमामवेल सैमुअल 82.6% तृतीय, याली साहू पिता रेखवंत साहू एवं कु मोलिशा साहू पिता नरेश कुमार साहू 80.2% चतुर्थ, कु चंचल पटेल पिता कृष्णा पटेल 79.2% पंचम, कु निशा साहू पिता श्री उम्हे लाल साहू 78.6% षष्ठम एवं लोमन साहू पिता रूपेश साहू 77.2%, भावेश वर्मा पिता झाडू राम वर्मा 76.4%, नूतन साहू पिता मेघनाथ साहू एवं सिद्धि साहू पिता दाऊ लाल साहू ने 76% अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की इस उपलब्धि एवं सफलता पर समस्त धनोरा में उत्साह का वातावरण है तथा शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तेजराम देवांगन , ग्राम पंचायत धनोरा की सरपंच श्रीमती रूलेश्वरी बंजारे, सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर बंजारे , जनपद सदस्य जितेंद्र टंडन मनहरण साहू, पूर्व सरपंच मनीष साहू, दयाराम साहू श्रीमती भाणेश्वरी साहू ने प्राचार्य नीलिमा गजपाल, डाॅ. सरिता श्रीवास्तव व्याख्याता हिन्दी समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की ।