भिलाई नगर 08 जनवरी । एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत रायपुर स्थित राजभवन में देश के विभिन्न राज्यों के स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेविकाओं ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग का प्रतिनिधित्व करते हुए कर्नाटक का पारम्परिक फोक नृत्य बेसु कमसाली प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने बहुत ही मनोरम नृत्य के द्वारा महादेव के नृत्य को प्रस्तुत किया।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तर पर विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं विद्यालयों के छात्रों ने नृत्य प्रस्तुत किया। राज्यपाल ने विशेष रूप से हेमचंद विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तुत नृत्य की विशेष रूप से सराहना की। महाविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र इखार ने बताया कि सेंट थॉमस महाविद्यालय की स्वयंसेविकाएं राज्य एवं राष्ट्रीय दोनों ही स्तर पर महाविद्यालय को अपने प्रदर्शन से गौरवान्वित कर चुकी है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन एवं प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ पी एस वर्गीस ने सभी स्वयंसेविकाओं एवं कार्यक्रम की संचालक रिंसी बी अब्राहम की सराहना की। हेमचंद विश्वविद्यालय, दुर्ग के रासेयो कार्यक्रम समन्वयक जनेन्द्र दीवान, कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप एवं कुलपति सत्यनारायण राठौर ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सेंट थॉमस महाविद्यालय की रासेयों स्वयंसेविकाओं की विशेष रूप से प्रशंसा की।