डीयू में एनईपी के तहत कल से परीक्षा प्रारंभ, लगभग 48 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

डीयू में एनईपी के तहत कल से परीक्षा प्रारंभ, लगभग 48 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल


दुर्ग, 14 जनवरी हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की सेमेस्टर परीक्षाएं 15 जनवरी 2025 से प्रारंभ होने जा रही है।

विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव, बी. राजमणि पटेल ने बताया कि इस परीक्षा हेतु कुल नामांकित परीक्षार्थी लगभग 48 हजार है। इस हेतु विश्वविद्यालय ने 72 परीक्षा केन्द्र एवं 02 परीक्षा उपकेन्द्र बनाये हैं। परीक्षार्थी अपने पाठ्यक्रमानुसार समय सारिणी का अवलोकन विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट कर सकते हैं। परीक्षार्थी विशेष रूप से वैल्यू एडीशन कोर्सेस (वी.ए.सी.) और जनरल इलेक्टिव (जी.ई.) कोर्सेस की समय सरिणी का अवलोकन करेंगे जिससे किसी भी प्रकार की भ्रांति की स्थिति उत्पन्न न हो।

ज्ञात हो कि एनईपी 2020 के तहत निर्धारित विभिन्न पाठ्यक्रमों को 2024 में इस विश्वविद्यालय में लागू किया गया है। यह नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों को अलग-अलग संयोजन के विभिन्न पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है ताकि विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार विषयों का चयन कर पढ़ाई कर सकें। यह नीति विद्यार्थियों को हमारी राजभाषा और विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं को सीखने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है साथ ही साथ वर्तमान में प्रचलित व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को स्वयं में समाहित कर विद्यार्थियों को बाजार की मांग के अनुरूप ढालने का प्रयास करती है। विश्वविद्यालय के कुलपति और दुर्ग संभागायुक्त सत्य नारायण राठौर एवं कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप ने विद्यार्थियों को उक्त परीक्षा हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की है।