कर्ज के बोझ से दबे एक्स आर्मी मैन/लैब टेक्नीशियन ने लगाई फांसी

कर्ज के बोझ से दबे एक्स आर्मी मैन/लैब टेक्नीशियन ने लगाई फांसी


🛑भिलाई तीन कॉलेज का मामला, मिला सुसाइडल नोट

भिलाई नगर 04 जनवरी 2025 । डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई 3 के लैब टेक्नीशियन द्वारा आज सुबह कॉलेज के लैब में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुरानी भिलाई पुलिस के द्वारा सुसाइडल नोट भी बरामद किया गया है। आत्महत्या का कारण मृतक द्वारा अलग-अलग बैंकों से लोन होने बताया गया है। मृतक एक्स आर्मी मैन था।

पुरानी भिलाई थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि तिरुपति रामटेक 52 वर्ष निवासी पदुम नगर समय से पहले सुबह 8:30 के करीब भिलाई तीन कॉलेज पहुंच गया था। चपरासी से बोलकर लैब का दरवाजा खुलवा लिया था।

करीब डेढ़ घंटे बाद जब अन्य स्टाफ ने जाकर लैब में देखा तो तिरुपति रामटेक फांसी पर लटका हुआ पाया गया। तत्काल पुलिस को सूचित किया गया पुलिस द्वारा स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया तो मृतक के पास से सुसाइडल नोट मिला। जिसमें मृतक के द्वारा एसबीआई, एलआईसी एवं अन्य बैंक से करीब 60 से 70 लख रुपए का लोन होना उल्लेखित किया था। श्री ध्रुव ने बताया कि सेवा से सेवानिवृत्ति के पश्चात वर्ष 2019 में असिस्टेंट लैब टेक्नीशियन के पद पर कॉलेज में ज्वाइन किया था। प्रमोशन के बाद लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था । मृतक के द्वारा फिलहाल मकान बनाया गया था। जिसके कारण अलग-अलग बैंकों से उसके द्वारा लोन लिया गया था। कर्ज के कारण मानसिक रूप से परेशान था। फिलहाल पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।