सेमेस्टर परीक्षाओं का मूल्यांकन विषय विशेषज्ञों द्वारा शुरू, शेष परीक्षाओं का मौका मुआयना करेंगी कुलपति

सेमेस्टर परीक्षाओं का मूल्यांकन विषय विशेषज्ञों द्वारा शुरू, शेष परीक्षाओं का मौका मुआयना करेंगी कुलपति


दुर्ग 23 दिसंबर । हेमचंद यादव दुर्ग की सत्र 2022-23 की सेमेस्टर परीक्षाएं 09 दिसंबर से आरंभ हो चुकी हैं। एमकाॅम की समस्त परीक्षाएं समाप्त हो चुके हैं तथा विश्वविद्यालय की कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा के निर्देश पर इनका मूल्यांकन कार्य भी विशेषज्ञ प्राध्यापकों द्वारा आरंभ हो चुका है। इन दिनों विश्वविद्यालय की चल रही सेमेस्टर परीक्षाओं में सफल संचालन एवं नकल प्रकरण आदि पर नजर रखने के लिए विश्वविद्यालय के अधिकारी निरंतर परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर रहे हैं। अधिकारियों द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों के निरीक्षण की समीक्षा आज कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा ने कीं। कुलपति ने बैठक में जानकारी दी कि सोमवार वें स्वयं भी कुछ महाविद्यालयों का सेमेस्टर परीक्षा के दौरान स्वयं निरीक्षण करेंगी।

विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में आज विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने 04 परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्ष का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान चारों परीक्षा केन्द्रों शासकीय वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग सेठ आर.सी.एस. महाविद्यालय, दुर्ग स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय, हुडको भिलाई तथा भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई में सेमेस्टर परीक्षा सुचारू रूप से संचालित मिली। इन चारों महाविद्यालय में किसी एक में भी नकल का कोई प्रकरण दर्श नहीं हुआ। आज आकस्मिक निरीक्षण करने वाले विश्वविद्यालय के अधिकारियों में अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव, उपकुलसचिव, राजेन्द्र चौहान तथा सहायक कुलसचिव, हिमांशु शेखर मंडावी शामिल थें।
अधिकारियों के दल द्वारा परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ केन्द्राध्यक्ष, डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी, डाॅ. संध्या मदन मोहन, डाॅ. हंसा शुक्ला, डाॅ. प्रमोद तिवारी भी उपस्थित थें। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने इन चारों महाविद्यालयों में प्रश्न पत्र को रखे जाने के सुरक्षा उपायों का भी निरीक्षण कर संतोष प्रगट किया।