घुड़सवार कैडेटों ने दिल्ली में दिखाया दम, कैडेट्स ने जीते रजत एवं कांस्य पदक, सफलता प्राप्ति के बाद लौटे कैडेट्स का हुआ जमकर स्वागत

घुड़सवार कैडेटों ने दिल्ली में दिखाया दम, कैडेट्स ने जीते रजत एवं कांस्य पदक, सफलता प्राप्ति के बाद लौटे कैडेट्स का हुआ जमकर स्वागत


दुर्ग 11 फरवरी । प्रथम छग घुड़सवार रेजीमेंट के कैडेट्स ने गणतंत्र दिवस शिविर 2023 में घुड़सवारी में रजत एवं कांस्य पदक करना रेजिमेंट एवं राज्य के लिए गौरव की बात है । इस रेजिमेंट के दो एनसीसी कैडेट्स ने राष्ट्रीय स्तर पर यह सफलता प्राप्त की है।

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में एक माह का शिविर करीयप्पा परेड ग्राउंड, दिल्ली में आयोजित हुआ । जिसमे की देश भर की 17 निदेशालयों से उत्कृष्ट कैडेट्स चयनित हुए एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इन्ही प्रतियोगिताओं में घुड़सवारी शो जम्पिंग, ड्रेसाज, टेंट पेगिंग आदि का आयोजन किया जाता है। छग राज्य से घुडसवारी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु चयन शिविर जबलपुर मध्य प्रदेश में आयोजित हुआ था । जिसमें पहली घुडसवार म०प्र० स्काडन, दुसरी घुडसवार महु रिवा (म0प्र0) के साथ 1 छग घुड़सवार रेजीमेंट एनसीसी अंजोरा के बीच हुए संघर्षशील प्रतियोगिता में 10 सीटों में से 06 सीट छत्तीसगढ़ के कैडेट्स ने प्राप्त की एवं सिनियर अंडर आफिसर प्रकाश शर्मा, अंडर आफिसर रोशनी देशमुख, सारजेंट रीना देवांगन, बबीता सिन्हा, ज्योति देशमुख, लांस कारपोरल त्रिभुवन एवं रेजीमेंट के ही 03 घोड़े टाइमर, विजेता, विजय चयनित हुए ।

01 से 29 जनवरी तक आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस शिविर दिल्ली की विभिन्न घुडसवारी प्रतियोगिता में बबीता व रोशनी ने रजत एवं कांस्य पदक हासिल किया एवं त्रिभुवन ने प्रधानमंत्री रैली में सम्मिलित होकर प्रदेश को गौरान्वित किया ।
चयनित घुड़सवार कैडेटो को दिल्ली एवं भोपाल में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से उनके आवास में मिलने का मौका मिला। इस बच्चों की अथक मेहनत और लगन को देखते हुए राष्ट्रपति, रक्षामंत्री, राज्यपाल एवं मुख्मंत्री ने प्रशस्ती मेंडल प्रदान किये। लगभग डेढ़ माह के विभिन्न शिविरों और प्रतियोगिताओं में अपना एवं प्रदेश का नाम रोशन कर अपने रेजीमेंट में वापस होने पर रेजीमेंट के कमान अधिकारी कर्नल तुषार उपासनी ने इन कैडेट्स को बधाई देते हुए इन्हें नये कैडेट्स के लिए प्रेरणा बताया । कल हुई प्रेस वार्ता में कैडेट्स ने अपनी तैयारी बताते हुए रेजीमेंट के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं ट्रेनर की भूमिका को सफलता के लिए अति महत्तवपूर्ण बताया । दाउ वासुदेव कामधेनु विवि के रजिस्टार डा० आर के सोनवाने ने खुशी जाहिर करते हुए रेजीमेंट के लिए और अधिक सुविधाओं देने के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं भविष्य में घुड़सवार युनिट को हरसंभव मदद / सहयोग का आश्वासन दिया जाएगा। उक्त कैडेट्स के सफलता के पीछे एनसीसी अधिकारी लेफ्टीनेंट राजकुमार गडपायले के कड़ी मेहनत के परिणाम स्वरूप कामयाबी हासिल हुई है।