छत्तीसगढ़ में 2 करोड़ 34 लाख के घोटाले में नगर पंचायत सीएमओ को ईओडब्ल्यू ने किया गिरफ्तार
रायपुर, 17 नवंबर। पहले ईडी के बाद अब ईओडब्ल्यू ने दो माह पहले ही गठित सक्ती जिले में कार्रवाई की है। जिले के अड़भार पंचायत का तात्कालिक सीएमओ राजेश चंद्र त्रिवेदी को ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया है। त्रिवेदी को रायगढ़ से गिरफ्तार किया गया। 2 करोड़ 34 लाख के घोटाले के चलते एफ आई आर हुई थी। पेंशन प्रकरण, नाली निर्माण समेत 16 बिन्दुओ पर जांच हुई थी। आरोपी सीएमओ वर्तमान में रायगढ़ के किरोड़ीमल नगर पंचायत में सीएमओ के पद पर है पदस्थ हैं। यह कार्रवाई बिलासपुर ईओडब्ल्यू की टीम ने की है। एक जांच का सामना कर रहे सीएमओ को फील्ड पोस्टिंग करने से विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।