🔴 14 स्थानों में फर्मों एवं संचालकों के परिसरों में छापेमार कार्यवाही
सीजी न्यूज ऑनलाइन 29 अक्टूबर । डीएफ घोटाले में आज EOW/ACB की टीमों ने राज्य के चार जिलों में कल 14 ठिकानों पर छापा मारा। इस कार्यवाही में डीएफ घोटाले से संबंधित महत्वपूर्ण डिजिटल साक्ष्य एवं दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
आपको बता दें कि डी.एम.एफ. मामले में ब्यूरो के अपराध क्रमांक 02/2024, धारा-7, एवं 12, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित अधिनियम 2018 एवं 420, 120बी, 467, 468, 471 भा.द.वि. की विवेचना के तारतम्य में आज 29 अक्टूबर को, राज्य के विभिन्न जिलों में सक्रिय रहे फर्मों/ संचालकों के परिसरों-रायपुर में 06, दुर्ग-भिलाई में 02, राजनांदगांव में 05, धमतरी में 01, इस प्रकार कुल 14 विभिन्न स्थानों पर छापे की कार्यवाही कर तलाशी ली गई। तलाशी पर डिजिटल साक्ष्य, बैंक स्टेटमेन्ट्स, चल-अचल संपत्ति संबंधी दस्तावेज के अलावा अनेक अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिनका परीक्षण किया जा रहा है। इन दस्तावेजों में डी.एम.एफ. से संभवतः राज्य के विभिन्न जिलों के लोकसेवकों को कमीशन देकर कार्यादेश प्राप्त करना, फर्जी बिलिंग, वाउचर्स, जीएसटी रिटर्न्स आदि से संबंधी दस्तावेज शामिल हैं। प्राप्त महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित एवं अवलोकन कर अग्रिम विवेचना जारी है।


