सीजी न्यूज़ ऑनलाइन डेस्क 19 जनवरी । टीवी सीरियल अनुमपा में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना इन दिनों अपने शो को लेकर चर्चा में हैं. गौरव खन्ना को लोगों ने भी काफी पसंद किया है. गौरव ने एक्टिंग में आने के लिए हाई सैलरी पैकेज की नौकरी छोड़ दी थी. गौरव असल जिंदगी में काफी पढ़े-लिखे हैं. गौरव ने कानपुर आईआईटी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. इसके बाद गौरव ने अपनी PHD भी अमेरिकी की पैंसलवेनिया शहर की यूनिवर्सिटी से पूरी की है. अनुपमा शो से गौरव खन्ना को काफी पॉपुलरलेरिटी मिली है.
मुंबई. रूपा गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो अनुपमा इन दिनों खूब चर्चा में है. अनुपमा की कहानी में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. टीआरपी का किंग यह शो इन दिनों नई एंट्री को लेकर चर्चा में है. शो में छोटी अनु की असली मां की भी एंट्री हो गई है. दर्शकों का यह पसंदीदा शो है.
शो में अनुज कपाड़िया का मुख्य किरदार अनुज कपाड़िया का रोल निभाने वाले गौरव खन्ना असल जिंदगी में भी काफी पढ़े लिखे हैं. गौरव खन्ना ने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की है. इसके बाद गौरव ने अमेरिका के पैंसलवेनिया शहर की यूनिवर्सिटी से पीएचडी हासिल की है. इसके बाद करोड़ों रुपये की सैलरी छोड़कर गौरव ने एक्टिंग को अपना पेशा चुना है
एक्टिंग के लिए छोड़ दी करोड़ों रुपये सैलरी की नौकरी
गौरव खन्ना ने साल 2002 में ‘भाभी’ नाम के सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी. स्टार प्लस पर शुरू हुआ यह सीरियल काफी पॉपुलर हुआ था. करीब 6 सालों तक चले इस सीरियल से ही गौरव खन्ना ने टीवी की दुनिया में अपनी पहचान हासिल की थी
इस शो को कई अवॉर्ड भी मिले थे. इसके बाद गौरव खन्ना ने ‘कुमकुम’, ‘मेरी डोली तेरे अंगना’ और ‘ये प्यार न होगा कम’ जैसे सीरियल में काम कर शौहरत हासिल की है. टीवी सीरियल्स के अलावा गौरव खन्ना ने कई रियालिटी शोज में भी काम किया है. डासिंग क्वीन, नचले विथ सरोज खान जैसे कई रियालिटी शोज में गौरव ने खूब वाहवाही बटोरी.
गौरव खन्ना बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छे रहे हैं. स्कूल पूरा करने के बाद गौरव खन्ना ने आईआईटी का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई किया और आईआईटी कानपुर से अपनी इंजीनियरिंग पूरी की. अपनी काबिलियत के दम पर आगे जाने वाले गौरव ने अमेरिका के पैंसलवेनिया की Penn State University से अपनी डाक्टरेट की उपाधी भी हासिल की है.
इसके बाद गौरव ने एक आईटी फर्म में नौकरी भी शुरू कर दी थी. यहां गौरव की सैलरी करोड़ों रुपये थी. लेकिन अपने पैशन एक्टिंग के लिए गौरव ने नौकरी छोड़कर मुंबई में अपनी किस्मत आजमाई. मुंबई आकर गौरव ने संघर्ष करना शुरू किया और उन्हें पहला टीवी सीरियल भाभी मिल गया. इसके बाद गौरव ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज टीवी की दुनिया के एक बड़े सितारे बन गए हैं.