इंजीनियर युवक ने जीवन भर नाॅनवेज छुआ नहीं, अपनी ताई मार कर किए 10 से ज्यादा टुकड़े और भाग गया हरिद्वार

<em>इंजीनियर युवक ने जीवन भर नाॅनवेज छुआ नहीं, अपनी ताई मार कर किए 10 से ज्यादा टुकड़े और भाग गया हरिद्वार</em>



🟦 धार्मिक कार्यक्रम में जाने से रोकने से नाराज हुआ भतीजा
सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 18 दिसंबर। राजस्थान के जयपुर में अपने ही रिश्तेदार के 10 से ज्यादा टुकड़े करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी उम्र 23 साल के आसपास है और उसने अपने पूरे जीवन में नॉनवेज को छुआ तक नहीं लेकिन जब अपने रिश्तेदार महिला की हत्या की तो उसके शव के इत्मीनान से 10 से ज्यादा टुकड़े किए और ब्रीफकेस में पैकेट बना उसे 3 दिन में ठिकाने लगा हरिद्वार भाग गया।
मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर के विद्याधर नगर थाना के डीसीपी ने बताया कि अनुज शर्मा पेशे से इंजीनियर है और बेहद धार्मिक व्यक्ति है। वह अपनी ताई के साथ विद्याधर नगर के एक फ्लैट में रहता था। 11 दिसंबर को उसने अपनी ताई की निर्मम हत्या कर दी। जिस महिला की हत्या की गई उसकी बेटी मोनिका और पूजा ने इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा पुलिस के सामने किया।
विद्याधर नगर पुलिस ने बताया कि अनुज शर्मा ने 11 दिसंबर को अपनी ताई सरोज शर्मा की हत्या कर दी। ताई ने उसे दिल्ली में एक धार्मिक कार्यक्रम में जाने से रोका था। ताई का यही कहना था कि अगर वह चला जाएगा तो पीछे वह अकेली रह जाएगी। इसी बात पर किचन में खाना बनाते समय ताई के सिर पर भतीजे ने हथौड़े से कई वार कर उन्हें मार डाला। उसके बाद लाश को घसीटते हुए बाथरूम में लाकर पटकने के बाद हाथ पैर धोए और फिर बाजार मार्बल काटने का कटर खरीदने चला गया। मार्बल काटने का कटर लेकर आया और घर में तेज आवाज में भजन चलाते हुए कटर से अपनी ताई के 10 से ज्यादा टुकड़े कर दिए। फिर दोनों हाथ, दोनों पैर अलग करने के बाद धड़ के चार टुकड़े अलग किए। सभी को अलग-अलग पैकेट में भरा और ब्रीफकेस में भरने के बाद उसने दिल्ली रोड पर इन्हें ठिकाने लगाने की कोशिश की। दो-तीन दिन तक लगातार वह ब्रीफकेस लेकर जाता रहा लेकिन उसे मौका नहीं मिला। आखिर 3 दिन के बाद उसने लाश को ठिकाने लगा दिया। इस मामले में सरोज शर्मा की छोटी बेटी पूजा शर्मा ने केस दर्ज कराया। पूजा ने पुलिस को बताया कि वह बीकानेर रहती है। वही उसका ससुराल है और बड़ी बहन मोनिका जयपुर में रहती है वह भी शादीशुदा है। उनकी मां चाचा के घर में रहती है। जिस समय यह घटना हुई उस समय अनुज और सरोज देवी ही घर पर थी। अनुज ने सरोज की बेटी यानी अपनी चचेरी बहन को कहा था कि मां लापता हो गई है, विद्याधर नगर पुलिस उन्हें तलाश रही है। लेकिन बड़ी बहन मोनिका अचानक घर पहुंची तो अनुज किचन में खून के धब्बे साफ कर रहा था। उसके बाद वह लापता हो गया। पता चला कि वह हरिद्वार पहुंच गया। पुलिस ने बताया कि अनुज बेहद धार्मिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और वह शहर में स्थित एक बड़े मंदिर में पूजा पाठ भी करता है। लेकिन इतनी बड़ी घटना को उसने किस सनक के चलते अंजाम दिया यह हैरान करने वाला है।