क्रेडा द्वारा बी ॰आई ॰टी ॰ दुर्ग मे एनर्जी लिटरेसी ट्रेनिंग का किया आयोजन,

क्रेडा द्वारा बी ॰आई ॰टी ॰ दुर्ग मे एनर्जी लिटरेसी ट्रेनिंग का किया आयोजन,


क्रेडा द्वारा बी ॰आई ॰टी ॰ दुर्ग मे एनर्जी लिटरेसी ट्रेनिंग का किया आयोजन,

दुर्ग 2 दिसंबर । बीoआईoटीo दुर्ग के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने क्रेडा ,रायपुर के सहयोग से छात्रों के लिये उर्जा सतर्कता एवं संरक्षण विषय पर एक दिवसीय ट्रेनिंग संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संजीव जैन, चीफ इंजीनियर, क्रेडा , रायपुर थे।

संजीव जैन ने बताया पूरे सृष्टि मे कुछ भी कार्य करने के लिये हमे उर्जा की आवश्यकता होती है।कोयला जनित विद्ध्युत प्रदूषण के दृष्टि से बहुत हानिकारक है। सौर्य उर्जा आने वाले समय मे उर्जा का सबसे बड़ा विकल्प होगा। इस कार्यक्रम मे कुल 71 छात्रों ने भाग लिया। डॉ अनूप मिश्रा, कोआर्डिनेटर , डॉ एस पी शुक्ला विभागाध्यक्ष विद्युत, डॉ सिन्धु नायर, एनर्जी कन्जर्वेसना क्लब , बी आई टी दुर्ग, निहार साहू, तुलसीराम ध्रुव , श्री भगवत प्रसाद मिरे, एस॰ई ॰क्रेडा, दुर्ग आदि उपस्थित थे। बेहद इंटरएक्टिव वीडियो के जरिए ट्रेनिंग दी गई । डॉ चेतन सिंह सोलंकी द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन किए गए 12 मॉड्यूल थे। डॉ अनूप मिश्रा ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण तभी प्राप्त किया जा सकता है जब सभी लोग आज से ही इस दिशा में काम करना शुरू कर दें। डॉ एस पी शुक्ला ने कहा कि ग्रामीण और रेगिस्तानी इलाकों में सौर ऊर्जा परंपरा से बेहतर ऊर्जा विकल्प हो सकती है। कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर डॉ नागेन्द्र त्रिपाठी ने युवा पीढ़ी मे उर्जा जागरुकता के लिये इस तरह के आयोजनो की सराहना की।मंच संचालन इशिका व अरुणिमा ने किया।धन्यवाद ज्ञापन श्री शशांक तिवारी व गौरव शंकर ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने ऊर्जा संरक्षण का शपथ लिया। यह कार्यक्रम डॉ अरुण अरोड़ा, निदेशक और डॉ एमके गुप्ता, प्रिंसिपल, बी.आई.टी., दुर्ग के मार्गदर्शन और प्रेरणा मे आयोजित किया गया हुआ।