🛑 4 घंटे से 150 से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी कर रहे कार्यवाही
भिलाई नगर 13 अप्रैल । नगर पालिका निगम भिलाई के वार्ड क्रमांक 42 गौतम नगर में सीवरेज सिस्टम पर कब्जा जमाए अवैध कब्जेधारियों के खिलाफ आज सुबह 7:30 बजे से निगम प्रशासन का बुलडोजर चलाया जा रहा है। लगभग 4 घंटे से जारी इस अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही में 20 कब्जे हटाए जा चुके हैं। 53 कब्जे आज हटाए जाने हैं जिन्हें पूर्व से ही नोटिस दिया जा चुका है। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मची हुई है।

आपको बता दें कि भिलाई निगम प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा बारिश के पानी की निकासी के लिए इस क्षेत्र में आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए पूर्व से ही इन कब्जों को हटाने के लिए योजना बनाई गई थी । जिसके तहत सभी अवैध कब्जे धारी को पूर्व से ही नोटिस दिया जा चुका था । निगम के अधिकारियों ने पहले ही गौतम नगर में बुलडोजर चलाने की प्लानिंग कर ली थी। प्लानिंग के तहत उन्होंने तहसीलदार और पुलिस प्रशासन को भी बुला लिया था। पूरी टीम सुबह 7:30 बजे गौतम नगर पहुंच गई थी। मकान तोड़ने के दौरान लोग सड़क पर उतरे, लेकिन पुलिस ने विरोध करने नहीं दिया।

निगम से 03 से ज्यादा बार मिला नोटिस
जनसंपर्क अधिकारी अजय शुक्ला ने बताया कि पूरी कार्यवाही नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडे के निर्देश पर जॉन प्रभारी रवि सिन्हा के नेतृत्व में जारी है। नाले और मेन सीवरेज लाइन के ऊपर ज्यादा घर अतिक्रमण करके बना लिए गए हैं। निगम ने उन लोगों को 03 से ज्यादा बार नोटिस दिया है। लगातार मिल रही जन शिकायतो के बाद यह कार्यवाही की जा रही है बारिश के समय निकासी की समस्या प्रतिवर्ष आ रही थी। जिसके कारण लोगों के घरों में पानी घुस रहा था बारिश के पूर्व जरूरी था की कार्रवाई की जाए।

करीब 10 फीट तक किया गया है कब्जा
जनसंपर्क अधिकारी अजय शुक्ला ने बताया कि इस अतिक्रमण के कारण में सीवरेज का काम विगत 6 माह से रुका हुआ है । आधा अधूरा कार्य अतिक्रमण के कारण पूरा नहीं हो पा रहा था। पूर्व सूचना के बाद इसलिए आज सुबह से कार्यवाही शुरू की गई है टीम में करीब 150 से ज्यादा अधिकारी एवं कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल एवं खुर्सीपार थाना प्रभारी भी मौजूद है । जानकारी के मुताबिक निगम की टीम मेन सीवरेज लाइन को क्लियर करने के लिए इसके दोनों तरफ 5-5 फीट एरिया में हुए अतिक्रमण को तोड़ेगा। इसके बाद इस नाले और सीवरेज लाइन को बनाया जाएगा।

लोगों का मिल रहा सहयोग
अतिक्रमण के दायरे में आ रहे निर्माण कार्य को हटाने में लोगों का भी सहयोग मिल रहा है। स्वेच्छा से लोगों के द्वारा अपने-अपने अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। सामान निकालने में निगम कर्मचारियों के द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। अभी तक 20 अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं जिन 53 लोगों को नोटिस जारी हुआ है आज सभी हटाए जाएंगे।