🛑 सुकमा बीजापुर सीमा पर यह मुठभेड़ जारी
सीजी न्यूज आनलाईन, 09 जनवरी। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। सुकमा बीजापुर जिले के सीमावर्ती इलाके में यह मुठभेड़ जारी है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सुकमा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में माओवादियों के कोर जोन में यह मुठभेड़ हो रही है। सुकमा डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा की संयुक्त पुलिस पार्टी माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर मंगलवार को नक्सल विरोधी सर्च अभियान में रवाना हुई थी। इस अभियान के दौरान आज सुबह से सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि मुठभेड़ स्थल और आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा बलों द्वारा सघन सर्चिंग भी की जा रही है। अभियान पूरा होने के बाद डिटेल जानकारी दी जाएगी।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में साल 2025 की शुरुआत से ही नक्सली लगातार सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं। 3 जनवरी को साल 2025 की पहली मुठभेड़ हुई थी। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के इंदागांव थाना क्षेत्र के कंडेशर गांव में बस्तर बटालियन और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर हुए थे। 4 जनवरी को दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए वहीं एक जवान भी शहीद हुआ। बीजापुर जिले में 6 जनवरी को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर जवानों की गाड़ी को उड़ा दिया। इस नक्सली हमले में 8 जवान शहीद हो गए, वहीं गाड़ी चला रहे ड्राइवर की भी मौत हो गई।