रोजगार अधिकारी ने दुर्ग के प्राइवेट आईटीआई छात्रों के प्लेसमेंट की समीक्षा, पुरी आईटीआई द्वारा छात्रों को दिलवाए गए पिछले 5 वर्षों के प्लेसमेंट पर की प्रसन्नता जाहिर

रोजगार अधिकारी ने दुर्ग के प्राइवेट आईटीआई छात्रों के प्लेसमेंट की समीक्षा, पुरी आईटीआई द्वारा छात्रों को दिलवाए गए पिछले 5 वर्षों के प्लेसमेंट पर की प्रसन्नता जाहिर



0 प्राइवेट आईटीआई के प्लेसमेंट सेल से जॉब प्राप्त करने पर रोजगार कार्यालय से पंजीयन नहीं होगा रद्द

00 सीजी न्यूज़ ऑनलाइन एवं पुरी आईटीआई भिलाई के संयुक्त रुप से प्रयास से प्रतिदिन छात्रों को जॉब दी जा रही जानकारी की विशेष चर्चा

दुर्ग, 26 नवंबर। रोजगार अधिकारी ने दुर्ग जिले में संचालित प्राइवेट आईटीआई के संचालकों एवं प्राचार्य तथा प्लेसमेंट अफसरों की अकस्मात समीक्षा बैठक लेकर जिले में संचालित प्राइवेट आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्रों के प्लेसमेंट के संबंध में जानकारी ली।

रोजगार अधिकारी श्री कुर्रे ने आईटीआईवार समीक्षा में पुरी आईटीआई द्वारा प्रशक्षित छात्रों को दिलवाए गए पिछले 5 वर्षों के प्लेसमेंट पर प्रसन्नता जाहिर किया।

समीक्षा बैठक में प्राइवेट आईटीआई संचालक संघ के राष्ट्रीय महासचिव तथा पुरी आईटीआई के संचालक सतीश पुरी ने मांग रखा कि, छात्रों को उद्योगों में प्रशिक्षित करने के दौरान संभावित आकस्मिक दुर्घटना संबधी शासन स्तर पर बीमा कराया जावे जिस पर रोजगार अधिकारी श्री कुर्रे ने शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया।

समीक्षा बैठक में संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ के दुर्ग जोन के ज्वाइंट डायरेक्टर टी के सातपुते ने प्राइवेट आईटीआई में प्लेसमेंट सेल के माध्यम से प्लेसमेंट कैंप का महत्व बताया और समस्त छात्रों हेतु उद्योगों में प्रशिक्षण की अनिवार्यता के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि, प्रत्येक प्राइवेट आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों के लिए 1 साल में न्यूनतम 15 दिनों का ऑन जॉब ट्रेनिंग भारत सरकार द्वारा अनिवार्य किया गया है जोकि प्रत्येक छात्र को उद्योगों में प्रशिक्षण करवाए जाने संबंधी विवरण संचालनालय स्तर पर मॉनिटर किया जाता है।

समीक्षा बैठक के दौरान कुछ निजी संस्थाओं द्वारा छात्रों में आईटीआई के प्रति रुझान में कमी के संबंध में ज्वाइंट डायरेक्टर तथा रोजगार अधिकारी को अवगत कराया गया जिस पर रोजगार अधिकारी श्री कुर्रे ने पुरी आईटीआई के प्लेसमेंट रिकॉर्ड का उदाहरण देते हुए राष्ट्रीय महासचिव सतीश पुरी से टिप्स बताने को कहा।

विशिष्ट प्रशिक्षण देकर छात्रों को जॉब के योग्य तैयार करे- पूरी

राष्ट्रीय महासचिव सतीश पुरी ने बताया कि, उद्योगों की मांग के अनुरूप प्रशिक्षण स्तर हर हालत में बनाए रखना चाहिए तथा मात्र एनसीवीटी द्वारा निर्धारित सिलेबस के आधार पर ही प्रशिक्षण हेतु आश्रित न रहते हुए स्थानीय उद्योगों एवं बाजार की मांग के अनुरूप विशिष्ट प्रशिक्षण देकर छात्रों को जॉब के योग्य तैयार करने का रहस्य बताया जिसकी सराहना रोजगार अधिकारी तथा ज्वाइंट डायरेक्टर ने करते हुए समस्त प्राइवेट आईटीआई संचालकों को निर्देशित किया कि, वे अपने आईटीआई में छात्रों को बाजार की मांग के अनुरूप एंप्लॉयबल ट्रेनिंग अवश्य देवें जिससे प्रशिक्षित छात्रों को रोजगार के लिए भटकना न पड़े।

समीक्षा बैठक में सीजी न्यूज़ ऑनलाइन तथा पुरी आईटीआई के संयुक्त प्रयास से प्रतिदिन समाचारों में जॉब के संबंध में न्यूज़ का प्रकाशन विशेष चर्चा में रहा।

प्लेसमेंट सेल का गठन करें प्राइवेट आईटीआई

रोजगार अधिकारी कुर्रे ने सीजी न्यूज़ ऑनलाइन से अधिकृत चर्चा के दौरान बताया कि, प्राइवेट आईटीआई में प्लेसमेंट के संबंध में मासिक रिपोर्ट की मॉनिटरिंग आरंभ की गई है । वर्तमान में कुछ के अतिरिक्त अनेकों प्राइवेट आईटीआई संचालकों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के लिए जॉब मुहैया कराने के संबंध में कोई ठोस रणनीति नहीं दिखाई दे रही है । इसलिए प्राइवेट आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए हर हालत में रोजगार मुहैया कराने के निर्देश छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिए गए हैं । साथ ही महानिदेशालय प्रशिक्षण नई दिल्ली द्वारा भी प्रत्येक प्राइवेट आईटीआई में प्लेसमेंट सेल का गठन एवं प्लेसमेंट ऑफिसर की नियुक्ति करना अनिवार्य किया गया है।

सीजी न्यूज़ ऑनलाइन से चर्चा के दौरान श्री कुर्रे ने आगे बताया कि, प्राइवेट आईटीआई में जब भी छात्रों के प्लेसमेंट हेतु कोई प्लेसमेंट कैंप लगाया जावे तब उसकी पूर्व सूचना रोजगार कार्यालय एवं जिला प्रशासन को अनिवार्य रूप से दिया जाना चाहिए ताकि समुचित मॉनिटरिंग की जा सके।

श्री कुर्रे ने आगे चर्चा में बताया कि, प्राइवेट आईटीआई संस्थाओं के माध्यम से छात्रों को प्राप्त रोजगार के आधार पर रोजगार कार्यालय दुर्ग से उनका पंजीयन रद्द नहीं किया जाएगा तथा छात्रों का पंजीयन नियमानुसार जीवित रखा जाएगा जिससे उन्हें प्राइवेट कंपनियों में जॉब करते हुए भी सरकारी नौकरियों के लिए अवसर खुले रहेंगे।

आईटीआई प्रशिक्षित छात्रों के लिए 1400 जॉब उपलब्ध

सीजी न्यूज़ ऑनलाइन से विशेष चर्चा में श्री कुर्रे ने आगे बताया कि, वर्तमान में प्राइवेट आईटीआई से प्रशिक्षित छात्रों के लिए 1400 जॉब तत्काल उपलब्ध हैं।

प्राइवेट आईटीआई में कोपा ट्रेड के प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना, टैली तथा जेम पोर्टल पर कार्य करने का विशेष प्रशिक्षण दिए जाने की आवश्यकता है ताकि प्राइवेट आईटीआई के छात्र बाजार की मांग के अनुरूप प्रशिक्षित किए जा सकें।

प्राइवेट आईटीआई आईएमसी का गठन करें सातपुते

समीक्षा बैठक के दौरान ज्वाइंट डायरेक्टर श्री सातपुते ने बताया कि दुर्ग जिले के दो प्राइवेट आईटीआई – 1. पुरी आईटीआई तथा 2. आमदी नगर प्राइवेट आईटीआई को महानिदेशालय के निर्देशानुसार उद्योगों की अध्यक्षता में आईएमसी गठन कर उच्च प्रशिक्षण गुणवत्ता मानक पर खरे उतरने, उद्योगों से बेहतर तालमेल एवं अच्छे प्लेसमेंट के लिए स्ट्राईव योजना अंतर्गत भारत सरकार द्वारा डेढ़- डेढ़ करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

रोजगार अधिकारी श्री कुर्रे ने संतोष व्यक्त करते हुए समस्त प्राइवेट आईटीआई संचालकों को आईएमसी गठन करने निर्देशित किया।

बैठक में उपस्थित प्राइवेट आईटीआई के संचालक, प्राचार्य एवं प्लेसमेंट अधिकारियों ने समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि शासन द्वारा प्लेसमेंट के संबंध में और भी स्पष्ट मार्गदर्शन की आवश्यकता है। जिस पर श्री कुर्रे ने 29 सितंबर को भिलाई इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के सभागार में प्लेसमेंट के विषय पर विशेषज्ञों द्वारा प्राइवेट आईटीआई के संचालकों, प्राचार्यों एवं प्लेसमेंट अधिकारियों को विशेष रूप से छात्रों को रोजगार मुहैय्या करवाने प्रशिक्षित करवाए जाने की बात कही।

समीक्षा बैठक में पुरी आईटीआई कोहका, पुरी आईटीआई पुरानी भिलाई, आमदी नगर आईटीआई,शैल देवी आईटीआई, बी एम आईटीआई, विद्या आईटीआई, आरपी आईटीआई, प्रिज्म आईटीआई, संदीपनी आईटीआई, अरिहंत आईटीआई, मनसा आईटीआई समेत कुल 17 आईटीआई के संचालक, प्राचार्य तथा प्लेसमेंट अधिकारी उपस्थित रहे।

अंत में धन्यवाद ज्ञापन संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ के दुर्ग जॉन के ज्वाइंट डायरेक्टर टी के सातपुते ने किया।