इंटरनेशनल ओपन कराते चैंपियनशिप में पदक विजेता खिलाड़ियों को एलाइट कराते एकेडमी ने किया सम्मानित

इंटरनेशनल ओपन कराते चैंपियनशिप में पदक विजेता खिलाड़ियों को एलाइट कराते एकेडमी ने किया सम्मानित


भिलाई नगर 29 अगस्त । एलाइट कराते एकेडमी , रामनगर के द्वारा हैदराबाद में आयोजित स्पर्धा के विजेता बालक एवं बालिका का सम्मान किया गया । विशेष अतिथि भोजराज सिन्हा पार्षद वर्ड नंबर 17 नेहरू नगर सुपेला, लालचंद वर्मा पार्षद वर्ड नंबर 18 कांट्रेक्टर कॉलोनी लक्ष्मण वर्मा अध्यक्ष श्री शिव विकास कल्याण समिति कांट्रेक्टर कॉलोनी , अनिल भारती महासचिव श्री शिव विकास समिति के, रूपल कराते एकादमी छत्तीसगड़ के टेक्निकेल डायरेक्टर सेंसाई दीपक गुप्ता , अध्यक्ष अर के कुशवाहा उपस्थित थे ।
इस कार्यक्रम मे इंटरनेशनल ओपन करते चैंपियनशिप मे सभी विजेता खिलाडी का सम्मान किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी । उपरोक्त जानकारी एलाइट करते एकादमी के महासचिव सेंसाई रंजन डे ने दी है।