औद्योगिक क्षेत्र की कम्पनी से इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिक सामान चोरी

औद्योगिक क्षेत्र की कम्पनी से इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिक सामान चोरी


औद्योगिक क्षेत्र की कम्पनी से इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिक सामान चोरी

भिलाई नगर, 14 जुलाई। लाईट इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक कम्पनी में बीती रात अज्ञात चोर ने दीवार फांद कर भीतर प्रवेश किया और केबल वायर, लोहे के ऐंगल व स्क्रैप समेत लगभग 60 से 70 हजार का सामान चोरी कर नौ दो ग्यारह हो गया। कम्पनी संचालक ने जामुल थाना में मामले की शिकायत दर्ज करवायी है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जयकिशन इंजीनियरिंग के संचालक नीरज अग्रवाल विगत रात कम्पनी के गेट पर ताला लगा अपने श्रीराम हाइट्स स्थित निवास लौट गए थे। सुबह कम्पनी पहुंचने पर कारखाने की सभी लाइट्स बंद मिली। भीतर चेक करने पर उन्होंने पाया कि कम्पनी के भीतर रखे 10 मिमी के 350 मीटर कापर वायर के चार बंडल, लोहे की प्लेट, ऐंगल सहित अन्य सामान गायब है। चोरी गए सामान के मद्देनजर यह अनुमान लगाया जा रहा की अज्ञात चोर एक से अधिक संख्या में थे। इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिक सामान की चोरी की सूचना जामुल पुलिस को दी गई तथा जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।