छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन का चुनाव हुआ संपन्न

छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन का चुनाव हुआ संपन्न


🔴S प्रकाश (IAS) अध्यक्ष, अखिलेश दुबे कोषाध्यक्ष व महासचिव के पद पर समीर ख़ान निर्वाचित

सीजी न्यूज ऑनलाइन 01 दिसंबर । छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन की 19वी सामान्य सभा क्वींस क्लब वीआईपी रोड में आयोजित हुई। इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई एवं सर्व सम्मति से सभी मुद्दों पर सदन ने अपनी सहमति दी ।

फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया से चुनाव प्रवेक्षक अशोक दुधारे, छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन से अकरम खान खेल एवं युवा कल्याण विभाग से प्रवेश जोशी के उपस्थिति में 2025-2029 के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी के रूप में एस प्रकाश (IAS) अध्यक्ष पद पर, चेयरमैन सुनील कुमार अग्रवाल , कार्यकारी अध्यक्ष अजीत सिंह पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, उपाध्यक्ष के पद पर शुभाष अग्रवाल, बशीर अहमद खान, कमल रूपरेला, श्रीमति आरती सिंह । सह उपाध्यक्ष कमल कुमार एवं तारकेश मिश्रा , महासचिव पद पर समीर ख़ान , सह सजीव के पद पर राम प्रताप गुप्ता, निखिल कुमार जाँभूलकर, मोहनीश वर्मा, वरुण पांडेय, संतोष साहू। कोषाध्यक्ष के पद पर अखिलेश दुबे, कार्यकारिणी सदस्य रमन कुमार साहनी, उमेश सिंह, जुबेर महमूद, आसिम रुम्मन ख़ान तथा छत्तीसगढ़ के एन आई एस कोच वीर हनुमान सिंह अवार्डी वि जॉन्सन सोलोमन और एनआईएस कोच प्रवीण कुमार शामिल थे । कार्यकारिणी चुनाव को संपन्न कराने में मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ रमेश कुमार श्रीवास्तव (उपाध्यक्ष सीजीओए), सहायक चुनाव अधिकारी रामजस पाल (कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ रोइंग संघ) कार्यकारिणी सामान्य सभा में सचिव उद्बोधन में बशीर अहमद खान से वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की कोषाध्यक्ष राम प्रताप गुप्ता में वर्ष 2024-25 की अंकेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की। बशीर अहमद खान ने 2025-26 ने अनुमानित बजट प्रस्तुत किया । नवनिर्वाचित अध्यक्ष एस प्रकाश ने कहा कि नवीन कार्यकारिणी में चयनित सदस्यों संकल्पित है फेंसिंग एसोसिएशन छत्तीसगढ़ को एक नया आयाम देने का प्रयास रहेगा , मेरी पहली प्राथमिकता छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग के लिए स्वयं के फेंसिंग हॉल का निर्माण एवं खिलाड़ियों के लिए अति अत्याधुनिक उपकरण एवं प्रशिक्षण उपलब्ध कराना
वर्ष 2026-27 में अंतरराष्ट्रीय कैडेट प्रतियोगिता का आयोजन कराना। कार्यकारी अध्यक्ष अजीत सिंह पटेल ने अपने उद्बोधन में 5 संभाग स्तरीय फेंसिंग खेल सेंटर खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया जिससे प्रदेश के हर जिले में फेंसिंग टैलेंट की खोज कर उन्हें आगामी प्रतियोगिता के लिये प्रशिक्षित किया जा सके । चेयरमेन राम दस अग्रवाल ने कहा की फेंसिंग खेल के लिए में हमेशा मैं हर प्रकार से सहयोग करूँगा ।