सीजी न्यूज आनलाईन, 11 नवंबर। रायपुर दक्षिण उप चुनाव के लिए प्रचार का दौर आज शाम को थम गया, वहीं पुलिस चेकिंग के दौरान एक कार से 27 लाख रुपए कैश बरामद हुआ है। बैग में युवक पैसे रख कार से जा रहा था। पुलिस ने जब युवक से रूपयों को लेकर कागजात मांगे तो उसके पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं थे। इसके बाद पैसे को इनकम टैक्स विभाग को भेज दिया गया है।
रायपुर पुरानी बस्ती पुलिस ने बताया कि आज रायपुर में उप चुनाव की वजह से पुरानी बस्ती पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। ये चेकिंग बुद्धेश्वर चौक और पंकज गार्डन और भाठागांव के पास हो रही थी। इस दौरान कार में सवार एक युवक भाठागांव की तरफ आया। पुलिस ने गाड़ी रुकवाकर पूछताछ की। युवक के पास कार में एक बैग भी था, जब उसकी जांच की गई तो उसमें 27 लाख 10 हजार रुपए कैश बरामद हुआ। युवक से रूपयों से संबंधित कागजात मांगे गए तो वो दिखा नहीं पाया। जिसके बाद पुलिस ने रुपए को जब्त कर इनकम टैक्स विभाग को भेज दिया है।