दुर्ग में बुजुर्ग पिता की पुत्र ने की हत्या, आत्महत्या दिखाने का किया प्रयास

दुर्ग में बुजुर्ग पिता की पुत्र ने की हत्या, आत्महत्या दिखाने का किया प्रयास


🔴शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के बाद कुम्हारी पुलिस ने हत्यारे पुत्र को किया गिरफ्तार

भिलाई नगर 06 अक्टूबर। संदिग्ध परिस्थिति में हुई मृत्यु का घटना हत्या का मामला निकाला। कुम्हारी पुलिस के द्वारा हत्या का आरोपी पुत्र को चंद्र घंटे में ही गिरफ्तार कर दुर्ग जेल में दाखिल किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि 5 अक्टूबर को दिलीप कुमार वर्मा शासकीय अस्पताल कुम्हारी के द्वारा मृतक होरीलाल साहू की मृत्यु का अस्पताली मेमो लाकर पेश करने पर मर्ग क़ायम कर जाँच में लिया गया। मर्ग जांच के दौरान मृतक होरीलाल साहू का शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में सिर में आयी चोटों के कारण होरीलाल साहू की मृत्यु होना बताया गया। मर्ग जांच में गवाहों के कथन से मृतक होरीलाल साहू 60 वर्ष पिता स्वर्गीय मेघनाथ साहू निवासी ग्राम अकोला थाना कुम्हारी के संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को फांसी लगाकर आत्महत्या बताने का प्रयास किया गया था । परंतु जांच के दौरान खुलासा हुआ कि 4 अक्टूबर को पुत्र गजेन्द्र साहू के द्वारा मारपीट करना बताया। मारपीट करने से आई चोटों के कारण होरीलाल साहू का मृत्यु होना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।आरोपी को विधिवत गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश कर न्यायायिक हिरासत में जेल दाखिल किया गया।