बीएसपी के EMD कोक ओवन गैस लाइन हादसे की आठवीं पुण्यतिथि

बीएसपी के EMD कोक ओवन गैस लाइन हादसे की आठवीं पुण्यतिथि


🔴शाहिद 14 इस्पात वीरों को ऊर्जा प्रबंधन विभाग ने दी श्रद्धांजलि

भिलाई नगर 09 अक्टूबर। भिलाई स्पात संयंत्र के भीतर 9 अक्टूबर 2018 को EMD कोक ओवन गैस लाइन हादसे में ई.एम.डी एवं अग्निशमन विभाग के 14 साथियों को खोया था। 14 इस्पात वीरों की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर ऊर्जा प्रबंधन विभाग के द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों एवं हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन सीटू के द्वारा ईएमडी के गैस सेक्शन में को आज 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान महा प्रबंधक गैस सेफ्टी सुब्रमण्यम रामनीय उपस्थित थे।


आपको बता दें कि 9 अक्टूबर 2018 को हुए हादसे में उदय पांडे, सैयद अकील अहमद, संजय तिवारी, केशोव राम ध्रुव, गणेशाराम, ईके चौहान, दिनेश कुमार मौर्य, दुर्गेश कुमार राठौर, सत्य विजय, विश्वनाथ राजपूत, मलखम प्रसाद, इंद्रमन दुबे, देवनारायण तरम एवं नरेंद्र कुमार पटेल शहीद हुए थे। आज सुबह एनर्जी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभाग के उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारी व हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन, ठेका श्रमिकों के द्वारा इन शहीद इस्पात वीरो को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस दौरान यूनियन की ओर से वरिष्ठ नेता एसपी डे, महासचिव जगन्नाथ त्रिवेदी सहित अन्य उपस्थित थे।