इंटक के प्रयास का असर : 133 ट्रेनीज को 15 अगस्त से पहले मिलेगा नान फाइनेंशियल अवार्ड

इंटक के प्रयास का असर : 133 ट्रेनीज को 15 अगस्त से पहले मिलेगा नान फाइनेंशियल अवार्ड


सीजी न्यूज ऑनलाइन 12 जुलाई। स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक का प्रतिनिधि मंडल एचआरडीसी के महाप्रबंधक प्रभारी संजीव श्रीवास्तव से मुलाकात कर 30 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024 तक एचआरडीसी में रहे ट्रेनीज को नान फाइनेंशियल अवार्ड देने की इंटक की मांग पर चर्चा किया l महाप्रबंधक प्रभारी ने बताया कि प्रक्रिया चल रही है 15 अगस्त से पहले सभी 133 ट्रेनीज को नाम फाइनेंशियल अवार्ड दे दिया जाएगा l

इंटक महासचिव एवं एनजेसीएस मेंबर वंश बहादुर सिंह ने बताया कि इंटक यूनियन ने 9 मई 2025 को कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) के नाम से ज्ञापन सौंप कर एचआरडीसी में 30 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024 तक ट्रेनीज रहे कर्मचारियों को नान फाइनेंशियल अवार्ड नहीं दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इन्हें जल्द से जल्द नान फाइनेंशियल अवार्ड देने की मांग की थी l इसी मुद्दे पर शुक्रवार को इंटक प्रतिनिधिमंडल ने एचआरडीसी के महाप्रबंधक प्रभारी संजीव श्रीवास्तव से मुलाकात कर इस मामले में हुई प्रगति की जानकारी मांगा l

महाप्रबंधक प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जनवरी 2024 से मार्च 2024 के बीच लगभग 145 ट्रेनीज एचआरडीसी में पोस्टेड थे ,लेकिन बाद में कई ट्रेनीज नौकरी छोड़कर चले गए वर्तमान में 133 ट्रेनीज संयंत्र में कार्यरत हैं इन 133 ट्रेनीज के नान फाइनेंशियल अवार्ड के लिए फंड जारी करने की प्रक्रिया चल रही है l जल्द ही यह फंड एचआरडीसी को मिल जाएगा l हमें पूर्ण विश्वास है कि हम 15 अगस्त से पहले सभी 133 कर्मचारियों को नान फाइनेंशियल अवार्ड दे देंगे l
इस दौरान प्रबंधन से महाप्रबंधक मुकुथे सहारिया इंटक यूनियन से महासचिव वंश बहादुर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस रवि उप महासचिव धनेश प्रसाद एवं शिव शंकर सिंह उपस्थित थे l