सीजी न्यूज ऑनलाइन 22 अक्टूबर । चक्रवाती तूफान दाना 24 अक्टूबर को ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा, जिसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल सकता है। प्रदेश में अगले दो दिन कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए गए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक ये बारिश लोकल सिस्टम की वजह से देखने को मिल सकती है। इसके बाद उत्तर-दक्षिण छत्तीसगढ़ में रात के तापमान में गिरावट दर्ज होगी। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा तोकापाल में 6 मिमी पानी बरसा है।
वहीं प्रदेश के कई जिलों से मानसून लौट चुका है। बारिश थमने से दिन में तेज गर्मी सताने लगी है, कई शहरों में दिन का तापमान 32 डिग्री के पार पहुंच गया है।
अक्टूबर अंत तक गुलाबी ठंड की दस्तक
मौसम विभाग का कहना है कि इस महीने के अंत तक प्रदेश में गुलाबी ठंड दस्तक देगी, इसके बाद लगातार तापमान में गिरावट आ सकती है। आने वाले हफ्ते में भी दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में तापमान गिरेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक आज राजधानी रायपुर में बादल छाए रह सकते हैं, धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने के आसार हैं।