किसी भी स्टूडेंट्स की शिक्षा आर्थिक कारण से नहीं होगी बाधित – इंद्रजीत सिंह छोटू

किसी भी स्टूडेंट्स की शिक्षा आर्थिक कारण से नहीं होगी बाधित – इंद्रजीत सिंह छोटू


🔴सर्व समाज कल्याण समिति ने CMA कर रही बच्ची को दी आर्थिक मदद

भिलाई नगर 21 नवंबर। सर्व समाज कल्याण समिति, भिलाई द्वारा एक जरूरतमंद परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए, सम्बंधित परिवार के आग्रह पर समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ की पहल पर CMA की पढ़ाई कर रही एक मेधावी बच्ची की शिक्षा बाधित न हो, इस उद्देश्य से ₹16,000 की सहायता राशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई।

समिति का स्पष्ट उद्देश्य है कि “किसी भी बच्चे की शिक्षा आर्थिक अभाव के कारण कभी रुकनी नहीं चाहिए।”
इसी संकल्प के साथ समिति लगातार जरूरतमंद परिवारों तक समय पर सहायता पहुँचाने का कार्य कर रही है।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’, मलकीत सिंह, जोगा राव, रवि कुशवाहा, शाहनवाज कुरैशी, डॉ. हरजिंदर, तथा समिति के अन्य सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।