ग्राम कौहि पाटन के शिक्षित युवा ने की आत्महत्या, खेत बेचकर पढ़ाया था पिता ने, भाजयुमो अध्यक्ष ने की परिजनों से मुलाकात

ग्राम कौहि पाटन के शिक्षित युवा ने की आत्महत्या, खेत बेचकर पढ़ाया था पिता ने, भाजयुमो अध्यक्ष ने की परिजनों से मुलाकात


ग्राम कौहि पाटन के शिक्षित युवा ने की आत्महत्या, खेत बेचकर पढ़ाया था पिता ने, भाजयुमो अध्यक्ष ने की परिजनों से मुलाकात

दुर्ग 27 जुलाई । थाना रानीतराई क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कौहि मैं शिक्षित युवा द्वारा घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई 26 जुलाई की सुबह परिजनों से मिली सूचना पर रानीतराई पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। युवक द्वारा की गई आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला दुर्ग के अध्यक्ष नितेश साहू के साथ कार्यकर्ताओं ने आज परिजनों से मुलाकात भी की है।

रानीतराई थाना प्रभारी मनोज प्रजापति ने बताया कि ग्राम कौहि निवासी राकेश साहू 26 वर्ष ने 25 जुलाई को घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 26 जुलाई की सुबह परिजनों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी। घटनास्थल पहुंचकर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। पुलिस ने बताया कि घटना के दिन घर पर कोई नहीं था । सभी परिजन शादी समारोह में शामिल होने बाहर गए हुए थे । युवक द्वारा की गई । आत्महत्या का कारण ज्ञात नहीं हो सका है और ना ही कोई सुसाइडल नोट प्राप्त हुआ है।

 आज जिला दुर्ग भाजयुमो अध्यक्ष नितेश साहू के द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ युवक राकेश साहू के परिजनों से  पाटन के ग्राम कौहि जाकर परिजनों से मुलाकात की। श्री साहू ने बताया कि मृतक राकेश साहू एक प्रतिभावान शिक्षित युवा था। परिजनों ने बताया कि मृतक युवा ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ बीएड किया था । बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा था। पिता ने अपना खेत बेचकर इंजीनियरिंग करवाया था। भाजयुमों ने रानीतराई थाना में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर  युवा के आत्महत्या के कारण की जांच करने का मांग किया है। भाजयुमों जिलाध्यक्ष  नितेश साहू के साथ गौरव शर्मा, राहुल पाटिल, चंद्रकांत साहू, राहुल भट्ट, केवल देवांगन, शब्बीर खान, जनपद सदस्य रवि सिन्हा उपस्थित थे।