30 आबकारी अधिकारियों को ED का समन, इनमें एक महिला IAS के पति भी

30 आबकारी अधिकारियों को ED का समन, इनमें एक महिला IAS के पति भी


🔴सभी को हाल में सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी थी

सीजी न्यूज ऑनलाइन, 01 अक्टूबर। ईडी रायपुर ने 30 सौ करोड़ के आबकारी घोटाले पर बड़े एक्शन की तैयारी में है। ईडी ने 30 अधिकारियों को पूछताछ के लिए तलब किया है। इनमें वे सभी अधिकारी हैं जिन्हें पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी थी। इनमें एक महिला आईएएस के पति भी शामिल हैं। जिन अफसरों को समन किया गया है उनमें एक अतिरिक्त कमिश्नर, 5 उपायुक्त, 14 सहायक आयुक्त, 7 जिला आबकारी अधिकारी, 3 अन्य अधिकारी शामिल हैं। इनमें से 7 अधिकारी रिटायर हो चुके हैं।