सहेली ज्वेलर्स एवं नवकार ज्वेलर्स के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, रायपुर के भी नामचीन व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में भी पहुंचा ईडी

सहेली ज्वेलर्स एवं नवकार ज्वेलर्स के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, रायपुर के भी नामचीन व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में भी पहुंचा ईडी


सहेली ज्वेलर्स एवं नवकरा ज्वेलर्स के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, रायपुर के भी नामचीन व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में भी पहुंचा ईडी 

दुर्ग 5 अगस्त । प्रवर्तन निदेशालय ईडी के द्वारा दुर्ग में सर्राफा व्यवसायियों के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों घरों एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट के कार्यालयों में आज सुबह से ही छापा मारा गया है । इसके अलावा रायपुर में भी सराफा एवं कपड़ा व्यवसाई के ठिकानों पर ईडी के द्वारा दबिश दी गई है। ईडी के अफसरों के साथ सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ का बल भी मौजूद है। प्रदेश में आईटी की रेट के बाद ईडी की बड़ी कार्यवाही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रायपुर व नागपुर के अफसर टीम में शामिल है सशस्त्र जवानों की सुरक्षा के साथ ईडी के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। दुर्ग में आज ईडी के अफसरों के द्वारा सहेली ज्वेलर्स के सिविक सेंटर एवं दुर्ग दोनों ही ठिकानों पर सुबह दबिश दी गई इस दौरान ई डी के अफसर दोनों ही सराफा दुकानों में सशस्त्र बल की उपस्थिति में अंदर प्रवेश किया। इस दौरान सहेली ज्वेलर्स के सिविक सेंटर स्थित दुकान में आधा शटर खुला हुआ है तथा सभी तालों को खोलकर बाहर एक कोने में रखा गया है।

इसके अलावा सहेली ज्वेलर्स के दुर्ग स्थित प्रतिष्ठान में भी अफसरों ने पहुंच कर कार्यवाही शुरु कर दी है। इसके अलावा दुर्ग में सर्राफा व्यवसायियों में सहेली ज्वेलर्स एवं नवकार ज्वेलर्स तथा प्रकाश सांखला व मदन जैन के भोई पारा स्थित ठिकानों पर भी दबिश दी गई है ।  छापेमारी दुर्ग में खंडेलवाल कॉलोनी में सीए सुनील जैन, श्री शिवम् स्टोर, जीवन प्लाज़ा में सीए राजेंद्र कोठारी के कार्यालय पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा राजधानी रायपुर पंडरी स्थित नाकोड़ा टेक्सटाइ व अन्य ठिकानों पर पहुंचे अधिकारी सुमित ज्वेलर्स, सदर बाजार हलवाई लाइन स्थित पगारिया ज्वेलर्स के अलावा शैलेन्द्र नगर स्थित निवास पर भी ED की टीम पहुंची।