सीएम कार्यालय में उप सचिव सौम्या चौरसिया को न्यायालय लेकर पहुंची ईडी को मिली 4 दिन की रिमांड

सीएम कार्यालय में उप सचिव सौम्या चौरसिया को न्यायालय लेकर पहुंची ईडी को मिली 4 दिन की रिमांड



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 2 दिसंबर। छत्तीसगढ़ खनन मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय में उप सचिव के रूप में काम कर रहीं सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर गिरफ्तारी की तलवार पहले से ही लटक रही थी, एजेंसी ने अब पूछताछ कर उन्हें अरेस्ट किया है।
गौरतलब हो कि सौम्या चौरसिया की संलिप्तता की इस मामले में लंबे समय से जांच चल रही थी, कुछ समय पहले आयकर विभाग ने भी रेड मारी थी, ऐसे में उन पर गिरफ्तारी की तलवार पहले से लटक रही थी। एजेंसी ने अब पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर ली है।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ की एक टॉप ब्यूरोक्रेट को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय टीम द्वारा गिरफ्तार करने से राज्य में यह खबर आग की तरह फैली और शाम 5 बजे के बाद खबर पुष्ट हो गई कि गिरफ्तार की गईं अधिकारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया हैं। जिन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया है फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है। भिलाई के सूर्या रेसिडेंसी में रहने वाली अफसर सौम्या चौरसिया को आज ईडी ने गिरफ्तारी के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से ईडी को 4 दिन की रिमांड मिली है। महिला अफसर की गिरफ्तारी के बाद शासन प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
छत्तीसगढ़ शासन में डिप्टी सीक्रेटरी से पिछले कई दिनों पूछताछ की जा रही थी। भिलाई में उनके निवास पर कई दफे ईडी की टीमें पहुंची। बताया जा रहा है कि ईडी ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग की अवैध वसूली सहित मनी लांड्रिंग के मामले में रेड की थी और उनके घर से बेनामी संपत्ति के कई दस्तावेज मिले थे। कोयला ट्रांसपोर्टिंग के अवैध वसूली के मामले जेल में बंद आइएएस समीर बिश्नोई, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी और इनके भाई लक्ष्मीकांत तिवारी सहित अन्य लोगों ने इनके तार जुड़े होने की बातें सामने आ रही हैं।