पहले 16 और अब 4, शासकीय स्कूल के कुल 20 पंखे हो गए चोरी 🛑 “TI साहब…❗स्कूल की सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्रवाई जरूरी” – प्रधान अध्यापक और पार्षद ने थाना में की शिकायत

<em>पहले 16 और अब 4, शासकीय स्कूल के कुल 20 पंखे हो गए चोरी 🛑 “TI साहब…❗स्कूल की सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्रवाई जरूरी” – प्रधान अध्यापक और पार्षद ने थाना में की शिकायत</em>



भिलाई नगर, 30 सितंबर। पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत अज्ञात चोरों ने दूसरी बार शासकीय प्राथमिक शाला सोमनी को निशाना बनाया और 4 सीलिंग फैन चोरी कर निकल भागे हैं। इसी स्कूल से इससे पूर्व एक साथ 16 पंखे चोरी किए गए थे जिनकी विवेचना पुलिस कर ही रही थी कि फिर चोरी हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के प्रधान अध्यापक (56 वर्षीय) शिव सागर ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि शाला के अतिरिक्त कक्षा के 4 पंखे दरवाजा का कुंडी काटकर चोरी कर लिए गए हैं। इसी प्रकार की घटना पूर्व में भी हुई है जिसमें 16 पंखा काटकर अज्ञात चोर ले गए हैं, इसकी भी शिकायत थाना प्रभारी से की जा चुकी थी। प्रधान अध्यापक ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला सोमनी में चोरी की घटना बार-बार असामाजिक तत्वों के द्वारा की जा रही है, पुलिस स्कूल की की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाही करे तो चोरियों पर विराम लगेगा क्योंकि पहली बार चोरी के बाद फिर से चोरी हो जाना आरोपियों के बुलंद हौसले का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सत्र में कुल 20 पंखा चोरी हो गया है। वार्ड 38 के पार्षद तुषांत वर्मा ने भी थाना में आवेदन देकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।