दुर्ग कोर्ट के पार्किंग एरिया में ई रिक्शा चालक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

दुर्ग कोर्ट के पार्किंग एरिया में ई रिक्शा चालक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस


दुर्ग 9 अगस्त। दुर्ग कोर्ट के पार्किंग एरिया में ई रिक्शा चालक के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। घटना की सूचना आज सुबह 5:00 बजे कोतवाली पुलिस को प्राप्त हुई। कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के द्वारा यह आत्मघाती कदम किस कारण से उठाया इसका खुलासा नहीं हो सका है।

जिला पुलिस प्रवक्ता श्रीमती पद्मश्री तंवर ने बताया कि दूर कोर्ट के पार्किंग एरिया क्षेत्र में आज सुबह एक व्यक्ति के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना दुर्गा कोतवाली पुलिस को प्राप्त हुई थी। मृतक की साइंस ई रिक्शा चालक युवराज सार्वा 45 वर्ष के रूप में की गई है। मृतक पोटिया कला चौक न्यू आर एस कॉलोनी का रहने वाला था। मधुमेह की बीमारी से पीड़ित था। उसके द्वारा आत्महत्या क्यों की गई इसका कारण ज्ञात नहीं हो सका है। पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।