छत्तीसगढ़ के दुष्यंत ने राष्ट्रीय पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता में तीन पदक पर क़ब्ज़ा जमाया

छत्तीसगढ़ के दुष्यंत ने राष्ट्रीय पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता में तीन पदक पर क़ब्ज़ा जमाया


छत्तीसगढ़ के दुष्यंत ने राष्ट्रीय पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता में तीन पदक पर क़ब्ज़ा जमाया 

भिलाई नगर 8 जुलाई । हैदराबाद में 5 से 10 जुलाई तक चल रही राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन दुष्यंत मोहंती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक पर क़ब्ज़ा जमाया । जिसमें एक रजत और दो कांस्य पदक  जीत कर छत्तीसगढ़ को गौरान्वित किया । 

दुष्यंत ने स्क्वॉट इवेंट में रजत पदक, डेडलिफ़्ट इवेंट कांस्य पदक सहित ओवर आल में कांस्य पदक जीतने में सफलता पाई है ।  10 जुलाई प्रतियोगिता का अंतिम दिन है जिसमें 120 किलो वर्ग में स्ट्रॉंग मेंन ऑफ़ छत्तीसगढ़ 2022 के ख़िताब विजेता  मयंक सोनी से पदक की अंतिम उम्मीद है जो कल अपनी दावेदारी पेश करेंगे ।

उल्लेखनीय है राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के पहले दिन रंजित तांडी ने कांस्य जीता था । 

आज दुष्यंत मोहंती के पदक जीतने की जानकारी  मुख्यमंत्री निवास में दी गई तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल  ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए  दुष्यंत मोहंती को बधाई संदेश प्रेषित करते हुए समस्त पॉवर लिफ़्टिंग टीम को शुभकामनाएँ दी । 

छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ़्टिंग संघ के सचिव अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी कृष्णा साहू ने दुष्यंत को इस शानदार सरलता पर बधाई देते हुए जानकारी दी कि टीम के कोच, मैनेजर, ओफ़्फ़िसियल श्री नस्कर टण्डन,  महेश पटेल,  जयदीप साहू,  आसिफ़ अली खान, अभिषेक टण्डन,  सूरज राजपूत एवं  पीयूष टण्डन का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।