भिलाई नगर 1 अप्रैल । घायल को मदद के बहाने अस्पताल ले जाकर बिल पेमेंट के नाम पर घायल का फोन पे मांगकर धोखाधडी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से नगद 13,000 रूपये एवं मोबाईल बरामद किया गया है।
नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि सुशील कुमार गुप्ता पिता स्व पुरन प्रसाद गुप्ता उम्र 75 साल साकिन प्लाट नंबर 111/1 हनुमान मंदिर के पास मैत्री कुंज रिसाली भिलाई ने रिपोर्ट दर्ज कराया 27 मार्च को रात करीब 11.00 बजे इनका बेटा अमित कुमार आजाद मार्केट रिसाली में गिरने से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सेक्टर 09 हास्पीटल ले जाना एवं हास्पीटल में बिल भुगतान के नाम पर फोन पे का पिन एवं फोन मांगकर खाता से 50,000 रू बिना जानकारी के रकम का ट्रान्सफर कर लिया है। रिपोर्ट पर विषयांकित अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना में लिया गया।थाना प्रभारी नेवई राहुल बसंल (प्रशिक्षु भापुसे) के मार्गदर्शन मे टीम गठित कर आरोपी की पतातलाश कि जा रही थी कि दौरान पतासाजी घटनास्थल एवं सेक्टर 09 अस्पताल का सीसीटीव्ही फुटेज के अवलोकन से आरोपी का पहचान संदीप चांदेकर के रूप में हुआ । आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि अमित कुमार के पैर में चोट लगने से चल नहीं पाने से प्रारंभिक उपचार हेतु सेक्टर 09 बीएसपी अस्पताल ले गया। जहां बिल भुगतान करने के नाम पर अमित कुमार गुप्ता का मोबाईल एवं फोन पे का पिन मांगकर धोखाधडी करने की नियत से एवं पकडा जाने के डर से परिचितो का स्केनर मांगकर 38000 रू 12000 रू कुल 50000 रू फोन पे से ट्रान्सफर कर लिया और पीडित अमित कुमार को मोबाईल वापस कर दिया। उक्त ठगी की गई रकम का 44000 रू अपनी पत्नि के मोबाईल नंबर पर डलवा कर स्वयं उपयोग करना बताया, धोखाधडी से प्राप्त रकम में से 13000 रू बचा होना बताया है बाकी को खर्च हो जाना बताया है। आरोपी के कब्जे से 13000 रू, पीडित के उपचार पर्ची एवं आरोपी का मोबाईल को वजह सबूत मे जप्त किया गया है। आरोपी संदीप चांदेकर का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी राहुल बंसल (प्रशिक्षु भापुसे), उनि सुरेन्द्र तारम, प्रआर सूरज पाण्डेय, आरक्षक रवि बिसाई, मो0 समीम, भुमिन्द्र वर्मा, विकास शर्मा, चितरंजन देवांगन, लक्ष्मी नारायण यादव का सराहनीय योगदान रहा।