दुर्ग की प्रभा ठाकुर हुसैन ने मास्टर्स एथलेटिक्स मीट पश्चिम बंगाल में दो स्वर्ण सहित जीते 4 पदक

दुर्ग की प्रभा ठाकुर हुसैन ने मास्टर्स एथलेटिक्स मीट पश्चिम बंगाल में दो स्वर्ण सहित जीते 4 पदक


दुर्ग 3 मार्च । इंडिया मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा 42वें मास्टर्स एथलेटिक्स मीट पश्चिम बंगाल के मिदनापुर 10 से 12 फरवरी तक आयोजित किया गया था । जिसमें दुर्ग जिले की जांबाज खिलाड़ी प्रभा ठाकुर हुसैन ने जबरदस्त प्रदर्शन कर दो स्वर्ण एक रजत एवं एक कांस्य पदक प्राप्त कर जिले व छत्तीसगढ़ राज्य का मान बढाया । प्रभा ठाकुर द्वारा 55 + आयु वर्ग मे
5 किमी – 1st
लॉन्ग जंब – 1st
1500 मी – 2nd
800 मीटर – 3rd
स्थान प्राप्त किया।.
55+ आयु समूह में अखिल भारतीय चैम्पियनशिप का ख़िताब प्रभा ठाकुर हुसैन को मिला। प्रभा ने ऑल इंडिया चैंपियन बनने का सारा श्रेया अपने पति अख्तर हुसैन एवं अपने परिवार को दिया है। इंडिया मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवी मोहम्मद, संयुक्त सचिव ओपी विश्वकर्मा ने उन्हे बधाई दी।