भिलाई नगर 20 नवंबर । मीनाक्षी नगर दुर्ग निवासी मेडिकल स्टोर संचालक ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है । KDC ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी में पैसा इनवेस्ट करने एवं अच्छा रिटर्न का लालच देकर करीब 3 लाख रुपए की ठगी की गई। रिपोर्ट पर से रेंज सायबर थाना दुर्ग के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में दिया।
रेंज सायबर थाना दुर्ग के मुताबिक दुर्गेश कुमार मिश्रा पिता हरिशंकर मिश्रा उम्र 34 वर्ष मकान नंबर 30 ए सांसद रोड मिनाक्षी नगर दुर्ग थाना पदमनाभपुर दुर्ग का निवासी है। मेडिकल स्टोर्स का संचालन है। 15 अगस्त 2024 से 30 अगस्त 2024 के मध्य वाट्सअप पर एक अनजान मोबाईल नंबर जिसने अपना नाम देवीप्रिया बतायी थी। जो KDC ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी में पैसा इनवेस्ट करने एवं इनवेस्ट रकम में अच्छा रिटर्न देने का झांसा देकर अलग अलग बैक खातो में कुल 47 बार ICICI बैक खाता से के यू0पी0आई0 ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 292213 रूपये का भुगतान किया। 30 अगस्त 2024 से कंपनी का एप खुलना बंद हो गया एवं जो वाट्सअप नंबर जिसके माध्यम से चैट हुआ करता था वो भी बंद हो गया एवं जो वाट्सअप नंबर जिसके माध्यम से चैट हुआ करता था वो भी बंद हो गया । तब दुर्गेश कुमार मिश्रा को विश्वास हो गया कि उसके साथ ऑनआईन ठगी हुई है। तब 1930 पर फोन कर ऑन लाईन ठगी का रिपोर्ट किया था। आवेदक की लिखित शिकायत पत्र पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा सदर 318(4) बीएनएस, 66 घ आई टी एक्ट का घटित करना पाये जाने से रेंज सायबर थाना दुर्ग द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
दुर्ग का मेडिकल स्टोर संचालक हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार : ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी में निवेश के बाद अच्छा रिटर्न दिलाने के नाम पर 3 लाख की ठगी